चरखी दादरी में सड़क हादसे, जान गंवा रहे लोग
चरखी दादरी में पिछले पांच सालों में 700 सड़क हादसों में 406 लोगों की जान गई और 410 घायल हुए। अधिकारी बंद कमरों में सड़क सुरक्षा की बातें करते हैं, लेक ...और पढ़ें
-1766829412649.webp)
चरखी दादही में 5 साल में 700 सड़क हादसे। सांकेतिक फोटो
हनी सोनी, चरखी दादरी। सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारी बंद कमरों में तो लंबे-चौड़े कसीदे पढ़ते हैं जबकि अपनी योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाना भूल जाते हैं। यहीं कारण है कि सड़क हादसों के आंकड़ों में ज्यादा सुधार नहीं आ पा रहा और दादरी जिले की सड़कों पर नियिमत अंतराल में हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग जान गंवा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।