कलिगा में 23 साल के युवक की शराबी दोस्तों ने डंडों से पीटकर की हत्या
गांव कलिगा में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार को गली में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लोगों को बुलाया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव कलिगा में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार को गली में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लोगों को बुलाया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही राहुल के रूप में हुई। उसके परिवार के लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर विद्यानंद अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर आए। मृतक के चाचा ने उसके साथ रहने वाले कुछ युवकों पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी करने में जुटी है।
गांव कलिगा निवासी मृतक युवक राहुल के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें घर आकर बताया कि उसका भतीजा 23 वर्षीय राहुल खून से सनी हुई हालत में गांव की गली में पड़ा है। वहां जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में मिला। आस-पास के लोगों से परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर पता किया। सुरेंद्र ने बताया कि राहुल की हत्या उसके दो दोस्तों ने की है, जो गांव के ही हैं। उसने कहा कि इनके बीच कोई लड़ाई-झगड़ा या लेन देन नहीं था। ये तीनों नशे के आदि थे। सोमवार को नशे की हालत में ही उनके बीच विवाद हुआ। इस विवाद के दौरान उक्त युवकों ने मिलकर डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव कलिगा में राहुल नामक युवक की मौत की सूचना मिला थी। इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक के दो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-विद्यानंद, एसएचओ, सदर थाना भिवानी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।