नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रंग कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
वैश्य बीएड कालेज में आजादी के 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव रंग यात्रा 2021 ने नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जागरूक बाद में किया पौधारोपण

बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति): वैश्य बीएड कालेज में चंडीगढ़ से आई टीम रिदम रंग मंडल द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने रेडक्रास असिस्टेंट सेक्रेटरी डोली रानी, रेडक्रास असिस्टेंट सुषमा, रेडक्रास फील्ड वर्कर रणबीर, निर्देशक डा. अजय कुमार शर्मा व रिदम रंग मंडल की पूरी टीम को माला, पटका और पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। रिदम रंग मंडल कुरुक्षेत्र हरियाणा की टीम ने हरियाणा राज्य रेडक्रास व जिला रेडक्रास शाखाओं के सहयोग से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर संघर्षों से मिली आजादी के बाद की समस्याओं जैसे बेटियों का सम्मान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, वृक्षारोपण की तस्वीर को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाविद्यालय की भावी अध्यापिकाओं, मान सिंह हाई स्कूल बहादुरगढ़ से आए विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने नाटक के माध्यम से दिखाया कि पृथ्वी पर पेयजल की भयानक स्थिति है। लोगों को पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कुछ बरसों तक जल का दोहन ऐसे ही होता रहा तो पीने के लिए गंदा पानी भी नहीं बचेगा। जीवन को बचाने के लिए जल को बचाना होगा। दूसरी कड़ी में उन्होंने बताया कि पेड़ों के अधिक कटाव की वजह से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षों का भरपूर मात्रा में होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में सभी को मास्क व साबुन भी वितरित किए तथा तरु तरंग अभियान के तहत कालेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। इसी के साथ महाविद्यालय के वाइआरसी वालंटियर्स ने रेडक्रास झज्जर के सहयोग से डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव रखने के लिए रैली निकालकर समुदाय के लोगों को जागरूक किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।