Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: साक्षी मलिक ने फिर साधा WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर निशाना, पहलवानों से की ये अपील

    By Krishan Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:55 PM (IST)

    Bahadurgarh News ओलिंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने एक बार फिर से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है। बहादुरगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के बाद भी बृजभूषण का आदमी सरकार को उंगली कर रहा है। साक्षी ने पहलवानों से मंत्रालय द्वारा गठित एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल में भाग लेने को कहा है।

    Hero Image
    Haryana News: पहलवान साक्षी मलिक ने फिर साधा बृजभूषण पर निशाना। जागरण

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। ओलिंपियन पहलवान साक्षी मलिक(Wrestler Sakshi Malik) ने एक बार फिर से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है। बहादुरगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची साक्षी मलिक ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के बाद भी बृजभूषण का आदमी सरकार को उंगली कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृजभूषण का संबंधी या कोई आदमी फेडरेशन में ना हो-साक्षी मलिक

    उन्होंने कहा कि संजय सिंह खेल मंत्रालय को काम करने नहीं दे रहा। ऐसे में बृजभूषण का संबंधी या कोई आदमी फेडरेशन में नहीं होना चाहिए। साक्षी मलिक ने कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी है और वो कुश्ती के लिए ही अब काम कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: इंदिरा के सामने लगाए थे राम मंदिर निर्माण के नारे, पढ़िए हरियाणा के इस कारसेवक की संघर्ष गाथा

    हरियाणा एमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव राकेश कोच के राजनीति के आरोपों पर भी साक्षी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। साक्षी ने कहा कि भविष्य के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती। कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं। फिलहाल वो कुश्ती के लिए ही काम कर रही हैं।

    मलिक ने पहलवानों से की ये अपील

    साक्षी मलिक ने पहलवानों से खेल मंत्रालय की ओर से गठित एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल में भाग लेने को कहा है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि वे एडहाक कमेटी द्वारा आयोजित नेशनल में खेलें। खेल मंत्रालय ने जयपुर में होने वाले नेशनल को ही मान्यता दी है।

    यह भी पढ़ें: Kurukshetra Crime: सावधान! इंग्लैंड का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज