Bahadurgarh News: 24 घंटे में चार इंच तक बढ़ा मुंगेशुपर डेन का स्तर, झाड़ौदा बॉर्डर पर ठीक हो चुके कटाव
मुंगेशपुर ड्रेन में क्षमता से अधिक पानी आने से जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण किनारों को ऊंचा किया जा रहा है। झाड़ौदा बॉर्डर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास कटाव को ठीक करने का काम चल रहा है। दिल्ली के निजामपुर गांव के पास टूटे हिस्से की मरम्मत भी की गई है। ड्रेन के ओवरफ्लो होने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। क्षमता से कहीं ज्यादा पानी आने से लगातार ओवरफ्लो चल रही मुंगेशपुर ड्रेन में एक तरफ कटाव ठीक हो रहे हैं ताे दूसरी तरफ इसका जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बारिश का दौर तो थमा हुआ है लेकिन दूसरे इलाकों में आबादी व खेतों के पानी की निकासी ड्रेन में हो रही है। इसी से लेवल बढ़ रहा है।
वेस्ट जुआ ड्रेन और मुंगेशपुर ड्रेन बहादुरगढ़ में आकर मिलती हैं। ऐसे में दोनों तरफ से पानी ज्यादा आ रहा है। पिछले 24 घंंटों में इस ड्रेन का जलस्तर चार इंच तक बढ़ गया। ऐसे में किनारों को लगातार ऊंचा करना पड़ रहा है।
इस बीच दिल्ली-हरियाणा के झाड़ौदा बार्डर पर कटाव अब लगभग ठीक हो चुके हैं। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पास से तटबंध में जो बड़ा कटाव था वह तो सेना की मदद से ठीक हो पाया था। इससे आगे झाड़ौदा की तरफ के हिस्से में सिंचाई
विभाग और प्रशासन की टीम ने तटबंध को लगभग ठीक कर दिया है। यहां पर लगातार इसको ऊंचा किया जा रहा है। अब ड्रेन से पानी का बहाव इस जगह रुक गया है। अब छोटूराम नगर के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास जो कटाव है, वहां पर आधे हिस्से को एसडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीम ने मिलकर ठीक कर लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि बाकी आधे हिस्से को मंगलवार तक ठीक कर लिया जाएगा। वहीं दिल्ली के निजामपुर गांव के पास से टूटे हिस्से को भी दिल्ली की टीम द्वारा ठीक कर दिया गया है। इसी जगह से ड्रेन टूटने के कारण छोटूराम नगर का एरिया जलमग्न हो गया था।
ड्रेन टूटने और ओवरफ्लो होने से झ़ाड़ौदा बार्डर पर गीतांजलि कॉलोनी के अलावा बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर, वार्ड 18 का एरिया और लाइनपार के न्यू नेताजी नगर का एरिया डूबा हुआ है।
टीमों को बहाना पड़ रहा है पसीना
ज्याें-ज्यों ड्रेन का स्तर बढ़ रहा है त्यों-त्यों प्रशासन की टीमों को पसीना बहाना पड़ रहा है। ड्रेन का स्तर बढ़ रहा है तो किनारों को ऊंचा किया जा रहा है। ड्रेन की वजह से औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट बी की कई फैक्ट्रियों में भी पानी घुसा हुआ है। यहां पर काम ठप है। यहां से पानी निकासी की मांग की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।