Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुर मेट्रो स्टेशन पर शव मिलने से मचा हड़कंप, यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, नहीं हो पाई शिनाख्त

    बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो (Bahadurgarh City Metro Station) स्टेशन पर एक 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही मौत के कारण को भी जानने का प्रयास कर रही है।

    By Krishan KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर मिला 40 वर्षीय अधेड़ का शव।

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। सिटी मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया। इसके साथ ही आसपास के एरिया में मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी मेट्रो स्टेशन पर बेसुध हालत में मिला अज्ञात

    जांच अधिकारी रविंद्रपाल ने बताया कि थाना शहर में सूचना मिली कि बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति बेसुध हालत में लेटा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी सांसें थम चुकी थी। अस्पताल ले गए तो चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

    मृतक की नहीं हो सकी पहचान

    सिटी मेट्रो स्टेशन के आसपास एरिया में मृतक के हुलिये के आधार पर पहचान के प्रयास शुरू किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। मृतक के कपड़ों से भी ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। मौत के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News:घर बैठे मतदाता सूची में नाम दर्ज या सही कराने के लिए अपने फोन से भरे ये फॉर्म