Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News:घर बैठे मतदाता सूची में नाम दर्ज या सही कराने के लिए अपने फोन से भरे ये फॉर्म

    यमुनानगर जिला अधिकारी बोले स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता व सक्रिय बूथ लेवल अधिकारी ही इसके मजबूत आधार स्तंभ होते हैं। चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रख मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन व बीएलओ के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है।मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 7 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

    By Sanjeev kumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    यमुनानगर जिला अधिकारी बोले हेल्पलाइन एप-गरुड़ एप का लाभ उठाएं जिलावासी व बीएलओ।फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता व सक्रिय बूथ लेवल अधिकारी ही इसके मजबूत आधार स्तंभ होते हैं। इन दोनों के बिना लोकतंत्र की परिकल्पना भी बेमानी है इसलिए यह जरूरी है कि इन दोनों की सहभागिता से वोट बनने से पूर्व की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रख मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन व बीएलओ के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है। यह दोनों एप वोट निर्माण व उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

    आमजन के लिए वोटर हेल्पलाइन का उपयोग

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया जनभागिता से होने वाले किसी भी कार्य की प्रक्रिया को यदि सरल बना दिया जाए तो उस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो जाता है। चुनाव आयोग ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए वोटर हेल्पलाइन व बूथ लेवल अधिकारी के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: 10 जिलों में वैट रिफंड घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट देने में विफल रही हरियाणा सरकार, हाईकोर्ट ने कही ये बात

    मतदाता सूची के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 पर करें ऑनलाइन आवेदन

    डीसी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

    इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।

    वहीं दूसरी ओर गरुड़ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा वोटरों की समस्या को दूर करने व उनके आवेदन को ऑन द स्पाट आनलाइन करने का कार्य भी सुगमता से किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र के लाटीट्यूड, लोंगिट्यूड डाटा, फोटो, मूलभूत सुविधाओं जैसे रेम्प, टायलेट, बिजली व पानी इत्यादि से संबंधित सूचना को आसानी से इस एप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Ice Skating State Championship: गुरुग्राम में होगी आइस स्केटिंग स्टेट चैंपियनशिप, इस दिन होगा आगाज