हरियाणा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, जगह-जगह की चेकिंग; इन गाड़ियों के काटे चालान
Traffic Challan झज्जर पुलिस बहादुरगढ़ में सड़क सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वीरवार रात 43 वाहन चालकों के ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान किए गए। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। झज्जर पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए एक तरफ जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़े को कम किया जा सके।
इसी मकसद से पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वीरवार रात यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के चालान काटे गए।
यातायात पर्यवेक्षक अधिकारी एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को रात के समय चेक किया गया। इसमें से ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए जिलेभर में 43 वाहन चालकों के चालान किए गए।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को परेशान करना नहीं, बल्कि सेफ ड्राइविंग के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया ताकि किसी का लाल सड़क दुर्घटना में अपने प्राण न गवां दे।
जब किसी के परिवार के साथ ऐसा हादसा होता है तो बहुत बुरा हाल हो जाता है और यह सब हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण होता है। इसलिए वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग तो बिल्कुल भी न करें।
इस अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट के 14 और गलत साइड में वाहन चलाकर दूसरे के लिए संकट पैदा करने वाले 36 वाहन चालकों के चालान किए गए। वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 43 वाहन चालकों के चालान किए गए। पांच वाहनों को जब्त भी किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।