Bahadurgarh News: पंचायत समिति की बैठक में तकरार, गाली-गलौज और देख लेने की धमकी; बुलानी पड़ी पुलिस
बहादुरगढ़ में पंचायत समिति की बैठक में भारी हंगामा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और धमकी तक की नौबत आ गई जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी और बैठक बी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। पंचायत समिति की बैठक एक बार फिर तकरार में उलझ गई। इस बार तो विवाद कहीं ज्यादा बढ़ गया। गाली-गलौज और देख लेने तक की नौबत आ गई। स्थिति अनियंत्रित होने के बाद पुलिस बुलानी पड़ी। ऐसे में बैठक को बीच में ही खत्म करना पड़ा।
बताते हैं कि इस तरह के हंगामे के पहले से आसार के चलते पुलिस सुरक्षा के लिए पत्र भी लिखा गया था। इस पर दो पुलिसकर्मी तैनात थे। मगर जब हंगामा बढ़ा तो और ज्यादा पुलिस बुलानी पड़ी। अब चेयरपर्सन पक्ष का तर्क है कि दो एजेंडों पर सहमति बन गई, लेकिन दूसरे सदस्य इससे इनकार कर रहे हैं।
बीडीपीओ की ओर से इस पर कुछ भी स्पष्ट नहींं किया जा रहा है। पिछली दो बैठक भी इसी तरह से तकरार की भेंट चढ़ गई थी। सोमवार को बैठक बुलाई तो इस बार हालात ज्यादा बिगड़ गए। अधिकारियों ने बीच में ही बैठक खत्म कर दी।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि सत्यवान की ओर से कहा गया है कि दो एजेंडाें पर सहमति बन गई। तीसरे पर दोनों तरफ बराबर सदस्य थे। उधर, समिति सदस्य हरवेश मान ने बताया कि पिछली बैठक की पुष्टि को लेकर ज्यादातर सदस्य असहमत थे।
वहीं, बीडीपीओ सुरेंद्र खत्री की ओर से बैठक की कार्यवाही को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। इस बीच सेक्टर-छह थाना प्रभारी दीपक महलावत ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में कहासुनी की सूचना पर टीम भेजी गई थी। किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।