Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yanshu Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, रिमांड पर लेने की तैयारी; जल्द खुलेगा वारदात का राज

    बहादुरगढ़ में शहीद भगत सिंह पार्क में 19 वर्षीय यंशु की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सागर और राजेश के रूप में हुई है। सागर ने ही यंशु को पार्क में बुलाया था जहां कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने पार्कों में गश्त बढ़ा दी है।

    By Krishan Kumar Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 30 May 2025 11:02 AM (IST)
    Hero Image
    यंशू की हत्या के मामले में 24 घंटे में दो आरोपित पकड़े गए।

    जागरण संवादाता, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में बालौर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में 19 वर्षीय यंशु की तेजधार हथियार से हत्या करने के मामले में थाना शहर पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है।

    आरोपितों की गिरफ्तारी से फिलहाल हत्या के कारणों का राजफाश नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी। रिमांड अवधि में आरोपितों से हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना शहर प्रभारी निरीक्षक दिनकर ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव नूना माजरा निवासी सागर और बिहार के पटना के पठानी चक पूर्वी पंडारक निवासी राजेश के रूप में हुई है। राजेश रामबाग कालोनी में किराये पर रहता है। आरोपित सागर मृतक यंशु को पहले से जानता था और उसी ने फोन करके यंशू को शहीद भगत सिंह पार्क में बुलाया था। वहां पर उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसकी वजह से तेजधार हथियार से गला रेतकर यंशू की हत्या कर दी गई थी।

    पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि वारदात में मुख्य आरोपित सागर है। गौरतलब है कि बुधवार सुबह धर्मपुरा निवासी 19 वर्षीय यंशु का शव खून से लथपथ अवस्था में शहीद भगत सिंह पार्क से बरामद किया था।

    वह मंगलवार की रात को घर से दूध लेने के लिए निकला था और रात को वापस नहीं लौटा था। स्वजनों ने खूब तलाश की थी लेकिन बुधवार को उसका शव ही पार्क में मिला था। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

    डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि बहादुरगढ़ शहर के पार्कों में पुलिस कर्मियों की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।