कबाड़ गोदाम में आग के बाद कार्रवाई तेज, अवैध डंपिंग साइट पर नोटिस जारी
बहादुरगढ़ में झज्जर रोड पर कबाड़ गोदाम में आग लगने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आया। टीम ने कृष्णा नगर में अवैध डंपिंग साइट और प्लास्टिक यूनिटों को पकड़ा और नोटिस जारी किए। पहले से नोटिस प्राप्त कबाड़ गोदामों को सील करने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर नियमानुसार कार्रवाई जारी है।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। झज्जर रोड पर स्कूल के पास स्थित कबाड़ के एक अवैध गोदाम में दो दिन पहले भीषण आग लगने की घटना के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के दिन ही जिला उपायुक्त की ओर से अवैध पीवीसी गोदामों को सील करने के आदेश जारी किए थे।
ऐसे में रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम निकली और कार्रवाई शुरू की। इस क्रम में टीम ने चार नए नोटिस जारी किए हैं। इनमें से एक जगह तो झज्जर रोड पर कृष्णा नगर के पास दो-तीन एकड़ में डंपिंग साइट मिली।
इस पर नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के लिए नगर परिषद की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके अलावा कृष्णा नगर में ही पावर हाउस के पास प्लास्टिक को जलाकर गुल्ला बनाने वाली दो नई यूनिट पकड़ी।
दोनों जगह नोटिस जारी किए गए। इसी एरिया में अवैध प्लास्टिक यूनिट पकड़ी। इसको भी नोटिस जारी किया गया। वहीं शनिवार को बालाजी ट्रेडर्स के नाम से चल रहे कबाड़ के जिस गोदाम में आग लगी थी, उसको पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है।
नोटिस की अवधि के बाद इन सभी को सील किया जाएगा। वहीं प्लास्टिक गुल्ला बनाने वाली दाे यूनिटों को जनवरी में सील किया गया था। इनके बिजली कनेक्शन काटने के लिए बिजली निगम को लिखा गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अमित दहिया ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे पीवीसी गोदाम, फैक्ट्री और डंपिग साइट पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।