Delhi Metro के बढ़े किराये ने आम आदमी की बढ़ाई परेशानी, NCR के इस शहर में हजारों लोगों पर पड़ा असर
आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ने से बहादुरगढ़ के यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। सामान्य रूट पर 1 से 4 रुपये तक की वृद्धि हुई है। बहादुरगढ़ के तीन स्टेशनों से रोजाना 75 हजार यात्री सफर करते हैं जिससे उन पर लगभग 1.5 लाख रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। यात्रियों को टिकट मशीनों से सिक्के भी मिल रहे हैं जिससे कुछ उलझन की स्थिति बनी।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो में किराया वृद्धि हो गई। सामान्य रूट पर एक से चार रुपये तक किराया बढ़ाया गया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी पांच रुपये तक है। मेट्रो की ग्रीन लाइन पर बहादुरगढ़ के तीन मेट्रो स्टेशन से रोजाना लगभग 75 हजार यात्री सफर करते हैं।
इन पर कुल मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये का भार बढ़ गया है। अनुमान है कि हर यात्री अब रोजाना पहले के मुकाबले दो रुपये ज्यादा चुकाएगा। इस रूट पर करीब 55 प्रतिशत यात्री मेट्रो कार्ड प्रयोग करते हैं, जिन्हें 10 प्रतिशत छूट मिलती है।
जबकि 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट नान पीक आवर्स में मिलती है। यह भी वृद्धि के हिसाब से जारी रहेगी। यात्रियाें को इस वृद्धि की सूचना अचानक से मिली। हालांकि डीएमआरसी ने इसके लिए पहले से तैयारी कर रखी थी।
टिकट मशीनों में भी सिक्के डालकर चेंज के लिए पहले ही ट्रायल कर लिया गया था। अब तक मशीनों में सिक्के नहीं होते थे, मगर सोमवार को टिकट लेने पर बाकी पैसों के रूप में मशीनों से सिक्के निकले।
पहले दिन मेट्रो स्टेशनों पर उलझन की स्थिति रही
किराया वृद्धि के बाद बहादुरगढ़ के मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के बीच कुछ उलझन की स्थिति रही। अब तक सामान्य रूट पर न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये होता था। सोमवार से यह क्रमश 11 और 64 रुपये हो गया। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी लाइनें भी दिखी।
मेट्रो स्टाफ का कहना था कि इसके लिए तैयारी तो खूब रही। यात्रियों को लंबी दूरी की टिकट लेने पर छह रुपये सिक्के के रूप में मिले। वहीं कम दूरी की टिकट पर नौ रुपये वापस दिए गए। हालांकि सुबह पता चलने पर कुछ यात्री तो घर से ही सिक्के लेकर निकले।
यह है स्थिति
बहादुरगढ़ के टर्मिनल स्टेशन ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी और पंडित श्रीराम स्टेशन से कुल मिलाकर रोजाना मिलाकर लगभग 75 हजार यात्री सफर करते हैं।
इस रूट पर मेट्रो कार्ड होल्डर लगभग 55 प्रतिशत हैं। जबकि आधा प्रतिशत मोबाइल एप से टिकट लेने वाले भी हैं। बाकी यात्री सामान्य टिकट लेकर यात्रा करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।