कृष जैन ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में जीता रजत पदक
उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही 48वीं जूनियर नेशनल स्विमिग प्रतियोगिता

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही 48वीं जूनियर नेशनल स्विमिग प्रतियोगिता कृष जैन ने रजत पदक और हासिल कर लिया है।चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के तैराक कृष जैन ने एक दिन पहले 50 मीटर बैकस्ट्रोक में नया नेशनल रिकार्ड बनाया था। इससे पहले 100 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक भी जीता था और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक हासिल कर हरियाणा और खुद के लिए नया मुकाम हासिल कर लिया है। कृष जैन ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में दो मिनट 17 सेकंड और 41 माइक्रो सेकंड की टाइमिग के साथ रजत पदक हासिल किया है। हरियाणा ओलिपिक संघ के सहसचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने विजेता तैराकों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि जूनियर नेशनल में हरियाणा के खाते में दो स्वर्ण, दो कांस्य और एक रजत पदक के साथ पांच पदक हो गए हैं। अभी प्रतियोगिता के दो दिन बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा के तैराक नए रिकार्ड के साथ पदक हासिल करेंगे। जूनियर नेशनल में हरियाणा के वंश पानू ने ब्रेस्टस्ट्रोक और कृष जैन ने बैकस्ट्रोक में नए नेशनल रिकार्ड भी बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।