Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कई बार काटा, सिर के बाल पकड़ खींचे... बुजुर्ग महिला पर बंदरों के झुंड का हमला; CCTV फुटेज आया सामने

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 05:28 PM (IST)

    हरियाणा के बहादुरगढ़ के किला मुहल्ला में 26 दिसंबर को एक बुजुर्ग महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बंदरों ने म ...और पढ़ें

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ के किला मुहल्ला में एक बुजुर्ग महिला पर बंदरों के हमले का डराने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 26 दिसंबर को हुई। इसमें बंदरों का पूरा झुंड महिला पर हमला करता दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्सी पर बैठी महिला को बंदरों ने शरीर के कई अंगों पर बुरी तरह काट लिया। बाल पकड़कर भी खींचे। परिवार की दूसरी महिला बचाव में आई तो बंदर उनको भी काटने को दौड़े, जिसके बाद दोनों महिलाएं मुश्किल से बचीं।

    अभी लगेंगे कई इंजेक्शन

    बंदरों के हमले से घायल महिला संतोष देवी को दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया। अब उनकी हालात सामान्य है। अभी कई इंजेक्शन लगेंगे।

    बता दें कि शहर में हाल ही में काफी बंदर पकड़े भी गए, मगर अभी भी अनेक हिस्सों में बंदरों का पूरा झुंड घूम रहा है। इसी का नतीजा रहा कि महिला पर बंदरों ने हमला कर काट खाया।

    C-242-1-HIR1003-361526

    वीडियो में दिख रहा है कि महिला कुर्सी पर धूप में बैठी थी, तभी पीछे से बंदरों का झुंड आया। एक बंदर ने अचानक पीछे से उनको काट लिया। फिर दूसरा बंदर कुर्सी पर चढ़ा और कमर पर काटा। फिर से यही बंदर आया और दोबारा से कमर पर काटा।

    तीसरी बार उसी बंदर ने महिला के सिर के बाल पकड़कर खींचे। महिला ने शोर मचाया तो घर के अंदर से एक महिला आई, मगर उसे भी बंदर काटने को दौड़े तो उन्होंने भागकर खुद को बचाया। इस घटना को लेकर इनेलाे के नेता भूपेंद्र राठी ने रोष जताया और सवाल उठाया कि शहर के लोग बंदरों से भी सुरक्षित नहीं हैं।