युवा पीढ़ी नशे से रहे दूर : सतीश
संवाद सहयोगी, बराड़ा: गांव थंबड़ में मंगलवार को नशे से दूरी रखने को लोगों को जागरूक करने के लिए एक क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बराड़ा:
गांव थंबड़ में मंगलवार को नशे से दूरी रखने को लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर बराड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने शिरकत की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने जिले के सभी एसएचओ को सख्त निर्देश दिये हैं की वह नशे को लेकर किसी प्रकार की कोताही न बरतें। निर्देशों के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम मे थाना प्रभारी सतीश कुमार ने लोगों को नशें को लेकर सचेत करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज, देश व प्रदेश को खोखला कर रहा है। बढ़ते नशे की वजह से हमारी युवा पीढ़ी नशें में धंस अपनी जिदगी बर्बाद कर रही है। अगर हमने अपनी युवा पीढ़ी को को नशे के चंगुल से बचाना है तो हम सबको मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तो समय-समय पर नशा विक्रेताओं की धरपकड़ के लिए कारवाई की जाती है, लेकिन फिर भी कई असामाजिक तत्वों तक कई बार पुलिस नहीं पहुंच सकती तो ऐसे में लोगों का भी दायित्व बनता है कि वह ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा बराड़ा थाना में तैनात एक पुलिस कर्मी का नशे के कारोबार का बढ़ावा देने की शिकायत एसएचओ को दी गई। एसएचओ ने गांववासियों को आश्वासन दिया कि उनकी इस शिकायत से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा।
-----------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।