Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्कड़ माजरा में छह माह से ट्यूबवेल ठप, सात वार्ड पानी को तरसे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 06:50 AM (IST)

    गांव कक्कड़ माजरा में जनस्वास्थ्य विभाग के दो नलकूप हैं जिनमें से एक पिछले छह महीने से खराब है। ऐसे में गांव के सात वार्डों के लोगों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

    कक्कड़ माजरा में छह माह से ट्यूबवेल ठप, सात वार्ड पानी को तरसे

    संवाद सहयोगी, शहजादपुर : गांव कक्कड़ माजरा में जनस्वास्थ्य विभाग के दो नलकूप हैं, जिनमें से एक पिछले छह महीने से खराब है। ऐसे में गांव के सात वार्डों के लोगों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि एक नया नलकूप मंजूर हो चुका है परन्तु विभाग की लेट लतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरन कुएं का पानी पीना पड़ रहा है। बार बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आगे गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव कक्कड़ माजरा की महिला सरपंच के पति हरि बाबू, पंच संदीप, अनिल कुमार, अमन, डॉ.शीशपाल, प्रवीण, पाला राम, गोल्डी, काला, ओमप्रकाश स्वीटी, राम कुमार, प्रदीप कुमार, बलदेव कुमार, शुभम, राजकुमार, सतीश कुमार आदि लोगों ने बताया कि गांव में जनस्वास्थ्य विभाग के दो नलकूप लगे हुए हैं, जिनमे से एक ट्यूबवेल पिछले छह महीने से ठप हो गया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत व लोगों ने सरकार से गांव में नया नलकूप लगाए जाने की गुहार लगाई थी और सरकार की ओर से गांव में नया नलकूप लगाने की मंजूरी भी मिल गई थी, परन्तु जनस्वास्थ्य विभाग ने अभी तक गांव में नया नलकूप नहीं लगाया। गांव वासियों ने बताया कि बार बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा कर भी थक चुके हैं। हर बार अधिकारी यह कह कर टरका देते हैं कि बस दो चार दिन में ट्यूबवेल हो जाएगा, परन्तु आज तक गांव में दूसरा नलकूप नहीं लगा। जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गांव के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 8, 9, 10, 11 वार्ड के लोगों को मजबूरन कुएं का पानी पीना पड़ रहा है, जिस कारण लोग बीमार हो रहे हैं। सरपंच पति हरि बाबू ने बताया कि हालात यह हैं किसी भी समय गांव में घातक बीमारी फैलने का डर लोगों को सता रहा है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप