Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पर्व पर रेलवे के इंतजामों की भीड़ से निकली हवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2018 01:39 AM (IST)

    जासं, अंबाला : हर साल की तरह छठ पूजा पर अपने घर बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनों

    छठ पर्व पर रेलवे के इंतजामों की भीड़ से निकली हवा

    जासं, अंबाला : हर साल की तरह छठ पूजा पर अपने घर बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ने इस बार भी रेलवे के इंतजामों की हवा निकाल दी है। रेलवे ने त्योहारी सीजन के चलते कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का दावा किया था। लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर खासी भीड़ नजर आई। खासकर शुक्रवार को अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली और अमृतसर से सहरसा जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के हालातों ने रेलवे इंतजामों का तस्वीर खुद-ब-खुद बयां कर दी है। हालात यह थे कि दोनों ही ट्रेनें महज 5 से 10 मिनट के अंतराल पर अलग-अलग प्लेटफार्म पर पहुंची। प्लेटफार्म नंबर-2 पर जनसेवा के पहुंचने से पहले हजारों यात्रियों की भीड़ यहां लग गई थी। कई सामान्य कोच में अंबाला पहुंचने से पहले ही दरवाजे बंद थे और यहां पहुंचने पर कमांडों ने यात्रियों पर खिड़कियों में से डंडे मारकर दरवाजे खुलवाए। वहीं जो यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे उन्हें अंदर एंट्री कराने के लिए कुलियों ने खिड़कियों में से अंदर भेजा। इसके लिए कुलियों ने प्रति यात्री 200 से 300 रुपये लिए। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर छह पर आई आम्रपाली एक्सप्रेस में भी कुछ ऐसे ही हालात नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें