Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Agniveer Bharti 2025 की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:09 AM (IST)

    अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दी गई है। भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Bharti 2025) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मार्च से 10 अप्रैल तक पोर्टल खोला गया था। हालांकि अब पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है।

    Hero Image
    अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अग्निवीर भर्ती (Army Agniveer Vacancy) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Recruitment 2025) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए पंजीकरण 12 मार्च से 10 अप्रैल तक पोर्टल खोला गया था। अब पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 10 अप्रैल थी अंतिम तिथि

    सेना भर्ती कार्यालय, अंबाला ने सूचित किया है कि भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Recruitment 2025) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए पंजीकरण 12 मार्च से 10 अप्रैल तक खोला गया था। हालांकि, अब पंजीकरण की अंतिम तिथि (Agniveer Recruitment Date) 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Army Agniveer Bharti 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक एवं फिजिकल एलिजिबिलिटी की पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

    हरियाणा के छह जिलों अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष उम्मीदवारों और हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और चंडीगढ़ की महिला उम्मीदवारों से अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti 2025) के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

    विशेष रूप से, पुरुष उम्मीदवार दो ट्रेडों के लिए आवेदन कर सकते हैं, और चयन किसी भी श्रेणी में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और इंडियन आर्मी की साइट यानी https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।

    यह भी पढ़ें- Agniveer Recruitment: 10 से 22 जनवरी तक लखनऊ में होगी अग्निवीरों की भर्ती, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान