Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 'विज जैसे नेता राजनीति में हैं तो ...', गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात पर बोले द ग्रेट खली

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 04:51 PM (IST)

    विश्व में ख्याति प्राप्त रेसलर द ग्रेट खली (दलीप सिंह) ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के साथ अंबाला छावन सदर बाजार चौक टी-प्वाइंट पर मुलाकात की। इस दौरान द ग्रेट खली ने हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री विज से मुलाकात पर खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने कहा कि अनिल विज जैसे नेता राजनीति में है तो देश और भी ज्यादा तरक्की करेगा।

    Hero Image
    गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात पर बोले द ग्रेट खली।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ अंबाला छावनी सदर बाजार चौक टी-प्वाइंट पर रेसलर द ग्रेट खली (दलीप सिंह) ने मुलाकात की। विज की कार्यशैली से प्रभावित द ग्रेट खली ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से टी-प्वाइंट की लाइव वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि विश्व के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी द ग्रेट खली, जिन्होंने कई बड़े-बड़े मुकाबले जीते हैं और बड़े पहलवानों को हराया है। वह आज हमारे टी-प्वाइंट पर बैठकर हमारे साथ चाय पी रहे हैं।

    अनिल विज जैसे नेता राजनीति में हैं तो देश बहुत तरक्की करेगा: खली

    खली ने कहा कि जिस प्रकार धरती साधु-संतों पर टिकी है, इसी प्रकार राजनीति अच्छे लोगों पर टिकी है। अनिल विज जैसे नेता राजनीति में हैं तो हमारा देश बहुत ज्यादा तरक्की करेगा। खली ने कहा कि विज की बदौलत अंबाला छावनी का स्वरूप बदल चुका है। यहां कई सुविधाओं में इजाफा किया गया है। खेल का ढांचा सुदृढ़ किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Super-100 Exam: कैथल में इस दिन आयोजित होगी सुपर-100 की परीक्षा, योजना के तहत छात्रों को दी जाती है फ्री कोचिंग

    विज से मुलाकात पर खली ने जताई खुशी

    इसी तरह मिनी सचिवालय एवं अन्य निर्माण किए गए हैं, जिससे लोगों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विज छावनी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और वह अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि वह आज उनसे टी-प्वाइंट पर मिले। इस अवसर पर विज के मार्निंग टी-ग्रुप के सदस्य संजीव वालिया, विपिन खन्ना, अजय बवेजा, गोपी सहगल, अनिल बहल, सुमन जैन आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: Haryana Politics: 'दुष्यंत चौटाला की राजनीतिक मौत की तैयारी में थे हुड्डा', गठबंधन को लेकर बोले JJP महासचिव दिग्विजय चौटाला