Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन, अनिल विज ने किया निरीक्षण; बोले- अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:49 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के उद्घाटन को स्वीकृति दे दी है। मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। यह एयरपोर्ट राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना है जिन्होंने रक्षा मंत्रालय की भूमि प्रदान की थी। एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है और 15 अगस्त के आसपास उद्घाटन होने की संभावना है। तीन एयरलाइन अंबाला से ऑपरेट करने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    विज ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अंबाला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंबाला कैंट के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के उद्घाटन करने को स्वीकृति दे दी है। इसी को लेकर शनिवार को प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना है। रक्षामंत्री द्वारा ही घरेलू एयरपोर्ट निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय की भूमि प्रदान की गई थी, इसलिए उनके द्वारा रक्षा मंत्री से अम्बाला एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का आग्रह किया गया है।

    रक्षामंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को उद्घाटन के लिए पत्र लिखा है ताकि 15 अगस्त के आसपास तिथि तय कर इसका उद्घाटन हो सके।

    एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है

    विज ने बताया कि एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है, एविएशन विभाग द्वारा भी दो मुख्य अधिकारियों के आर्डर कर दिए हैं और शेष स्टाफ भी जल्द तैनात होगा। एयरपोर्ट को लेकर एमओयू हो चुका है। हरियाणा सरकार एयरपोर्ट एविएशन विभाग को हैंडओवर करेगा, जिसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

    एयरपोर्ट स्टाफ व अधिकारियों के लिए कमरे बना दिए गए हैं। यहां एक्सरे मशीनें हैं उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ चेक कर चुका है, यहां फर्नीचर भी आ चुका है, रिफ्रेशमेंट के भी प्रबंध किए गए हैं।

    उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एक बार एयरपोर्ट की फाइनल पेंट कोटिंग दस दिनों के भीतर कर दी जाए ताकि इसका उद्घाटन हो सके।

    तीन एयरलाइन अंबाला से आपरेट करेंगी

    विज ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने तीन एयरलाइन का जिक्र किया है जिसमें अंबाला से आपरेट करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि कुछ और एयरलाइन भी अंबाला से अपनी फ्लाइट चलाना चाहती है।

    उन्होंने बताया कि पहली फ्लाइट अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू व श्रीनगर की होगी। उन्हें उम्मीद है कि अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट यहां से उपलब्ध होगी।

    शहर के बीचों-बीच एयरपोर्ट

    विज ने कहा कि अंबाला छावनी एक जंक्शन है जहां से अलग-अलग शहरों से ट्रेनें व बसें आती जाती है। मोहाली एयरपोर्ट जाना मुश्किल है क्योंकि बीच में कई ट्रेफिक लाइटें पड़ती है और आमतौर पीक समय पर जाम की स्थिति भी बन जाती है।

    मगर अंबाला एयरपोर्ट तक आना आसान है जोकि जीटी रोड के ठीक साथ लगता है। अंबाला के साथ हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जीटी रोड पर बसे शहर, अंबाला के साथ लगते कैथल, जींद से भी यहां एयरपोर्ट तक आना बेहद आसान है।

    शायद हिंदुस्तान का अंबाला पहला एयरपोर्ट है जोकि शहर के बीच में है। दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट शहर से बाहर है। अंबाला एयरपोर्ट की एक खासियत और भी है कि महज दो किलोमीटर की दूरी पर यहां रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड स्थित है।

    सभी कार्य दस दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए

    विज ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में स्टाफ के कार्यालयों का निर्माण अंतिम चरणों में है जोकि आगामी दस दिनों के भीतर पूरा किया जाए।

    उन्होंने बताया कि स्टाफ के बैठने के लिए एयरपोर्ट में अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य कार्य भी उन्होंने आगामी दस दिनों में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

    इस अवसर पर एसडीएम विनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता रितेश गोयल, कार्यकारी अभियंता हरबंस सिंह, एविएशन विभाग से मोहित, भाजपा पदाधिकारी जसबीर सिंह जस्सी, संजीव सोनी, किरण पाल चौहान, विपिन खन्ना, अजय बवेजा, बीएस बिन्द्रा, आशीष अग्रवाल, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, बलित नागपाल के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।