Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में बच्चों को दिखाई यीशू मसीह की फिल्म, भड़क उठे लोग; धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का लगाया आरोप

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:12 AM (IST)

    अंबाला के हिम्मतपुरा में एक सेंटर पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगने से हंगामा मच गया। बच्चों ने बताया कि उन्हें यीशू मसीह की फिल्म दिखाई गई जिससे लोगों ने माइंडवाश करने का आरोप लगाया। बजरंग दल के सदस्यों के पहुंचने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत किया लेकिन एक पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है।

    Hero Image
    धर्म परिवर्तन की कोशिश की सूचना पर मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले के हिम्मतपुरा में उस समय हंगामा हो गया, जब लोगों ने एक सेंटर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप लगा दिया। मामला इतना भड़क गया कि पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी देर तक हंगामा होता रहा, जबकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। विवाद उस समय बढ़ गया जब बच्चों ने बताया कि उनको यीशू मसीह की फिल्म दिखाई गई है। इस पर भड़के लोगों ने आरोप लगाया कि बच्चों का माइंडवाश करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला तो शांत कर दिया, लेकिन एक पक्ष इस मामले में कार्रवाई पर अड़ा है।

    समर कैंप की आड़ में धर्म परिवर्तन का दावा

    स्थानीय निवासियों ने बताया कि हिम्मतपुरा में एक समुदाय विशेष का सेंटर चलाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि इस सेंटर में समर कैंप चलाया जा रहा है। इसमें बच्चे शामिल होते हैं। यहां बच्चों से पूछा कि क्या कराते हैं, तो बच्चों ने बताया कि खेल होते हैं और यीशू मसीह की फिल्म भी दिखाई जा रही है। इसी पर शक हो गया कि कैंप की आड़ में यहां पर बच्चों का माइंडवाश किया जा रहा है।

    बजरंग दल के सदस्य जुटे

    जैसे ही मामला उछला तो बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। यहां पर सदस्यों ने चर्च में समर कैंप लगाने और धर्म परिवर्तन की बात कही। इस पर हंगामा हुआ। एक पक्ष ने जहां चर्च पास्टर पर बच्चों का माइंडवाश कर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप लगाया। वहीं, कई लोगों ने इन आरोपों को गलत ठहराया।

    अंबाला में चर्च परिसर में बजरंग दल और दूसरे पक्ष के सदस्य आपस में बहस करते हुए। इंटरनेट मीडिया दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। दोनों के बीच पुलिस की मौजूदगी में बातचीत हुई। फिलहाल किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। जो वीडियो उपलब्ध है और जो जांच में सामने आएगा उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। - धर्मवीर, एसएचओ पड़ाव थाना