Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut से बदसलूकी मामले में बोले अनिल विज- 'यह तरीका ठीक नहीं, कानून के तहत की जा रही है कार्रवाई'

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 03:38 PM (IST)

    मंडी सीट से निर्वाचित एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ में हुए दुर्व्यवहार को लेकर अब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल बिज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वहीं अनिल विज ने मीडियाकर्मियों से शेयर बाजार और लोकसभा सीटों को लेकर भी बात की

    Hero Image
    विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डाव ममता बनर्जी पर भी प्रतिक्रिया दी।

    जागरण संवाददाता, अम्बाला। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा हिमाचल प्रदेश से नवनियुक्त सांसद कंगना रंनौत को थप्पड़ मारने के मामले में प्रतिक्रिया दी है।

    अनिल विज ने इस मामले में कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके (कुलविंदर कौर) खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

    इसी प्रकार, अनिल विज ने राहुल गांधी के 4 जून को शेयर बाजार में बड़े घोटाले को लेकर दिए बयान कहा कि "राहुल गांधी बताये कि किस तरह का घोटाला है। शेयर मार्किट है और अप-डाउन होती रहती है"। अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ममता बनर्जी पर भी प्रतिक्रिया दी।

    लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर किया आंकलन- विज

    कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान मे कहा है कि 4 जून को शेयर बाजार मे बड़ा घोटाला हुआ है इसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी बताए कि किस तरह का घोटाला है क्योंकि शेयर मार्किट है अप-डाउन होती रहती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटें कम आने की तो हर पार्टी आंकलन करती ही है हमने भी आंकलन किया है"।

    श्रीराम मंदिर बनने का लोग 500 सालों से इंतज़ार कर रहे थे - विज

    अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार के हारने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि श्रीराम मंदिर बनने का लोग 500 सालों से इंतजार कर रहे थे ये अलग बात है कि श्रीराम मंदिर अलग बात है और राजनीती अलग। विज ने कहा कि हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हो।

    हमारे पास पूरा बहुमत है- विज

    हरियाणा के विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डाने कहा है कि भाजपा विरोधी लहर चल रही है और विधानसभा चुनावों मे भाजपा का सूपड़ा साफ होगा, इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हार और जीत का सही आंकलन करना चाहिए और हमने आंकलन किये है व हमारी वोट प्रतिशत बढ़ी है। 

    विज ने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ता जहां-जहां कमी रही है वहां वहां पूरे दमखम के साथ काम करेंगे और हम जीतेगे। एक अन्य सवाल कि भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि विधानसभा भंग करवाने के लिए कांग्रेस 10 जून को बैठक करेगी, इस पर विज ने कहा कि इसका फैसला राज्यपाल को करना होता है लेकिन हमारे पास पूरा बहुमत है।

    जयराम रमेश अपने आपको फिलोसपर समझने लगे है- विज

    कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्यान देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी डेमोक्रेसी को डेमोकुर्सी बनाना चाहते, इस पर भड़कते हुए विज ने कहा कि जयराम रमेश अपने आपको फिलोसपर समझने लगे है लेकिन जनता का फैसला आ गया है और जनता जो बनाती है, उसके तहत ही सरकार बनाई जा रही है और पूरे पांच साल चलेगी !

    ममता बनर्जी की राजनीति ही गुमराह करने की है- विज

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा के सांसद व विधायक उनके सम्पर्क में है, इस पर विज ने कहा कि वो (ममता बनर्जी) इस तरह से बातें करके गुमराह करती आई है और उनकी राजनीति ही गुमराह करने की है।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut: 'गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए', CISF महिला के समर्थन में आए रेसलर बजरंग पूनिया

    comedy show banner
    comedy show banner