Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut: 'गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए', CISF महिला के समर्थन में आए रेसलर बजरंग पूनिया

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 09:50 AM (IST)

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slapped)को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल कुलविदंर कौर के समर्थन में बजरंग पूनिया आए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग! अब उस किसान माँ की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये।

    Hero Image
    कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के समर्थन में आए बजरंग पूनिया

    डिजिटल डेस्क, झज्जर। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) गुरुवार को दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chaindigarh Airport) पर उनके साथ बदसलूकी की गई। दरअसल एक सीआईएसएफ गार्ड ने (Kulwinder Kaur) उन्हें थप्पड़ मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के साथ हुए इस अभद्र व्यवहार को लेकर कई राजनेताओं व दिग्गज लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी क्रम में अब रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)का भी रिएक्शन सामने आया है। 

    कुलविदंर कौर के समर्थन में आए बजरंग पूनिया

    बजरंग पूनिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग।

    अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए। सरकारी जुल्म से किसान मारे गये उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को! उन्होंने लिखा घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है, जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है।

    कंगना को क्यों मारा थप्पड़

    बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर तैनात सीआईएफएस की कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के थाना तलवंडी चौधरिया के गांव माई वाल की रहने वाली हैं। किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने दिल्ली धरने में बैठने वाली महिलाओं सौ-सौ रुपये लेकर बैठने वाली बताया था।

    थप्पड़ मारने के बाद कुलविंदर ने क्या कहा

    आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहा कि इसने (कंगना) कहा था न कि सौ-सौ रुपए में धरने (Farmer Protest) पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।

    यह भी पढ़ें- 'इसने कहा था ना 100 रुपए में धरने पर बैठते हैं, वहां मेरी मां थीं...', कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान का Video