Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala News: पश्चिमी अफ्रीकी देश का युवक गृहमंत्री विज से बोला, उसके साथ 25 लाख की हो गई धोखाधड़ी; जानिए पूरा मामला

    By Deepak BehalEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 05:00 PM (IST)

    अंबाला में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर बुधवार को अंबाला में उनके आवास पर पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो निवासी युवक पहुंचा जिसने बरवाला (पंचकूला) की फर्म पर 25 लाख रुपए धोखाधड़ी के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच के तुरंत निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को अपनी शिकायत बताता फरियादी। पीआरओ

    जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर बुधवार को अंबाला में उनके आवास पर पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो निवासी युवक पहुंचा जिसने बरवाला (पंचकूला) की फर्म पर 25 लाख रुपए धोखाधड़ी के आरोप लगाए। विज बुधवार अंबाला में सुबह अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुर्किना फासो निवासी युवक ने विज को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसे अपने कारोबार के लिए प्रिंटिंग मशीन की जरूरत थी और इसके लिए उसने बरवाला की फर्म से बातचीत की थी। फर्म ने उसे मशीन दिखाई और इसे एक्सपोर्ट करने का वादा किया था।

    अफ्रीकी देश के नागरिक के साथ हुई 25 लाख की धोखाधड़ी

    अफ्रीकी देश निवासी युवक का आरोप था कि फर्म संचालकों ने उससे अलग-अलग तारीखों में कुल 25 लाख रुपए बतौर एडवांस लिए, मगर इसके बाद न तो मशीन एक्सपोर्ट की गई और न ही उसे राशि वापस मिली। गृह मंत्री अनिल विज ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड: छह जोन की नीलामी के लिए आज मिल सकती है तारीख, गई थी 18 लोगों की जान; 20 आरोपित हो चुके गिरफ्तार

    विज ने रेवाड़ी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित करने का दिया आदेश

    रेवाड़ी से आए परिवार ने अपने भाई की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए। उनका आरोप था कि हत्या मामले में केवल एक आरोपी को ही पकड़ा गया है, जिस पर विज ने रेवाड़ी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।

    यमुनानगर से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे की हत्या की गई है जबकि सड़क हादसा दिखाकर मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। उसने बताया कि कुछ युवक उसके बेटे को परेशान कर रहे थे और उसे हत्या का अंदेशा है। विज ने यमुनानगर एसपी को एसआइटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए।

    कबूतरबाजी मामले में एसआइटी जांच के आदेश

    यमुनानगर से आई महिला ने अंबाबाला के बराड़ा स्थित एक एजेंट पर कबूतरबाजी का आरोप लगाया। उसका आरोप था कि उसके बेटे को कनाडा भेजने के लिए एजेंट ने 25 लाख रुपए मांगे जोकि उन्होंने उसे दिए। इसके बाद उसके बेटे को कनाडा भेजने के बजाए कम्बोडिया भेज दिया गया और कहा गया कि वहां से उसका बेटा कनाडा जाएगा।

    इसके लिए एजेंट ने और राशि मांगी जोकि उन्होंने नहीं दी। इसके बाद उसका बेटा वापस आ गया। अब एजेंट बराड़ा में अपना आफिस व मोबाइल बंद कर फरार है। गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआइटी को मामले में जांच के निर्देश दिए।

    इन मामलों में भी कार्रवाई के आदेश

    विज के समक्ष अंबाला के बाड़ा गांव के पूर्व सरपंच में मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने, अंबाला निवासी व्यक्ति ने रिश्तेदारों से जमीनी विवाद के चलते राजस्व रिकार्ड को ठीक करवाने, कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने, कैथल निवासी युवक ने जमीनी कब्जा छुड़वाने बारे एवं अन्य शिकायतें आई जिस पर गृह मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें: Jind News: अवध-असम एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन तो छिंदवाड़ा एक्सप्रेस इस दिन तक रहेगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

    comedy show banner