Jind News: अवध-असम एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन तो छिंदवाड़ा एक्सप्रेस इस दिन तक रहेगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी
मथुरा जंक्शन पर इंटरलोकिंग का कार्य चलने की वजह से आगामा नौ दिसंबर तक 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस रद्द (Chhindwara Express) रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14623 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन भी (Avadh Assam Express) सप्ताह में एक दिन रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

जागरण संवाददाता, जींद। मथुरा जंक्शन पर इंटरलोकिंग का कार्य चलने की वजह से नौ दिसंबर तक 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस रद्द (Chhindwara Express) रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14623, 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी। धुंध के चलते लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को चार दिसंबर से 27 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन बुधवार को रद्द किया गया है।
15909 अवध असम डिब्रूगढ़ से लालगढ़ आने वाली रेलगाड़ी को चार दिसंबर से 26 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन सोमवार को रद किया गया है। ट्रेन नंबर 15909 सुबह न्यू तिनसुकिया जंक्शन से सुबह 10.40 बजे पर चलकर सिलिगुड़ी, मुज्जफरनगर, लखनऊ, हरदौई, बरेली, गाजियाबाद व दिल्ली होते हुए शाम 6.10 बजे जींद जंक्शन पर पहुचंती है।
जींद जंक्शन पर पांच मिनट का ठहराव
जींद जंक्शन पर पांच मिनट के ठहराव के बाद हनुमानगढ़ होते हुए 7.40 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है। ट्रेन नंबर 15910 शाम 7.50 बजे लालगढ़ से चलकर, सुबह साढ़े चार बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दोपहर को डिब्रूगढ़ पहुंचती है।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड: छह जोन की नीलामी के लिए आज मिल सकती है तारीख, गई थी 18 लोगों की जान; 20 आरोपित हो चुके गिरफ्तार
ट्रेन नंबर 14623 सुबह 7.45 बजे सिवनी से चलकर भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, आगरा, मथुरा व दिल्ली होते हुए सुबह 5.57 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है और दो मिनट के ठहराव के बाद नरवाना, जाखल, मानसा होते हुए 11.25 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचती है।
ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को उठानी होगी परेशानी
ट्रेन नंबर 14624 सुबह 4.10 बजे फिरोजपुर से चलकर 8.56 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है और दो मिनट के ठहराव के बाद भोपाल के रास्ते सिवनी जाती है। इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी।
अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक दिन रद्द
जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि मथुरा में इंटरलोकिंग का काम चल रहा है। जिसके कारण छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 11 दिसंबर तक रद्द रहेगी। अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन (Avadh Assam Express) सप्ताह में एक दिन रद्द रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।