Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंबाला में दोस्त ही निकला कातिल... घर से बुलाकर युवक को ले गया बाहर और कर दी हत्या; पुलिस ने दबोचा

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 10:58 PM (IST)

    अंबाला के दुखेड़ी गांव में सुनील कुमार की उसके दोस्त रोहित उर्फ भांगी ने हत्या कर दी। रोहित सुनील को घर से बुलाकर ले गया था। तीन दिन बाद सुनील के परिज ...और पढ़ें

    Hero Image

    अंबाला में दोस्त ने घर से बुलाकर की सुनील की हत्या, आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। थाना पड़ाव क्षेत्र के तहत गांव दुखेड़ी के युवक सुनील कुमार की उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी। आरोपित उसे घर से बुलाकर ले गया था। तीन दिन बाद सुनील के स्वजनों को पता चला कि सुनील की मौत हो चुकी है। पुलिस ने रोहित उर्फ भांगी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में जगदीश (53) ने बताया कि उसका बेटा सुनील कुमार मजदूरी का काम करता था। उसका अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके गांव झांसा चली गई। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को उसका बेटा काम पर नहीं गया था। वह घर पर रात का खाना खा रहा था।

    इसी दौरान रोहित उर्फ भांगी ने उसे आवाज दी, लेकिन सुनील ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद रोहित वहीं खड़ा रहा, कुछ देर के बाद सुनील उसके साथ चला गया। रोहित व सुनील पैदल ही उत्तर माजरी की ओर चले गए। रात को रोहित घर नहीं आया। सुनील के स्वजन ने बताया कि शाम को सुनील घर पर नहीं आया।

    इस पर वे रोहित के घर गए, जहां पर उसके स्वजनों से रोहित के बारे में पूछा। इस पर बताया कि उनको पता नहीं रोहित कहां पर है। 29 दिसंबर को फिर रोहित के स्वजनों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    दोनों का ही कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद 30 दिसंबर को गांव के सरपंच को बताया, जिस पर सरपंच ने उनको एक फोटो दिखाई। इससे पता चला कि यह शव उनके बेटे सुनील का है। सरपंच ने बताया कि यह शव 28 दिसंबर को दुखेड़ी मोड़ पर फलों की दुकान के सामने मिला है।

    वे नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट आए। यहां पर मोर्चरी ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि डाक्टर ने जानकारी दी है कि सुनील के सिर में काफी चोटें आई हैं, जो मौत की वजह है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रंजिश के चलते उसके बेटे की सिर में चोटें मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।