Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather Today: मौसम में परिवर्तनशीलता जारी, पश्चिमी हरियाणा में साफ रहेगा मौसम; ज‍ानिए पूरा अपडेट

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 08:13 AM (IST)

    Haryana Weather Today हरियाणा में बदलाव का दौर जारी है। 30 अगस्‍त तक रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं। हालांकि बीच-बीच में यहां एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है लेकिन बड़े पैमाने पर मौसम साफ व गर्म रहेगा। इससे विभिन्न स्थानों पर अच्छी वर्षा होने के आसार हैं। क्षेत्रों में तेज हवा या गरज-चमक के बीच हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है।

    Hero Image
    मौसम में परिवर्तनशीलता जारी, पश्चिमी हरियाणा में साफ रहेगा मौसम

    अंबाला, जागरण डिजिटल डेस्‍क: मौसम में परिवर्तनशीलता का दौर कायम है। उत्तर व पूर्वी हरियाणा में वर्षा का दौर रुक-रुककर 30 अगस्त तक बना रहेगा। पश्चिमी हरियाणा में मौसम लगभग साफ ही रहेगा। हालांकि बीच-बीच में यहां एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है, लेकिन बड़े पैमाने पर मौसम साफ व गर्म रहेगा। इससे विभिन्न स्थानों पर अच्छी वर्षा होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अगस्‍त तक बारिश के आसार

    मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर व पूर्वी हरियाणा सहित उत्तर-पूर्वी पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में वर्षा का दौर रुक-रुककर 30 अगस्त तक बना रहेगा। पश्चिमी हरियाणा सहित दक्षिण-पश्चिमी पंजाब, राजस्थान और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय मौसम लगभग साफ रहेगा।

    कुछ जगह साफ और गर्म रहेगा मौसम

    हालांकि बीच-बीच में कुछ जगह हल्की वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं लेकिन बड़े पैमाने पर मौसम साफ और गर्म रहेगा। कल भी राज्‍य में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हुई। इसके बाद मौसम शुष्‍क ही नजर आया।

    वर्तमान मौसमी परिस्थितियों का मुख्य रूप से हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल जिलों में प्रभाव दिख रहा है। इन क्षेत्रों में तेज हवा या गरज-चमक के बीच हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है। कहीं-कहीं तेज वर्षा हो सकती है।

    इन जिलों में हो रही बारिश  

    वहीं आजकल पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में बारिश हो रही है। इन स्थानों में तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हरियाणा के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है।