Haryana Weather: हरियाणा में दो सितंबर तक पड़ेगी भारी गर्मी, उत्तर भारत में नया पश्चिमी विभोक्ष हो रहा एक्टिव
Haryana Weather Update हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार नहीं है। वहीं मौसम साफ रह सकता है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार एक और नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर पाकिस्तान पर आ पहुंचा है।
अंबाला, जागरण डिजिटल डेस्क। हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार नहीं है। वहीं मौसम साफ रह सकता है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार एक और नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर पाकिस्तान पर आ पहुंचा है। इससे उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम प्रभावित हो सकता है।
सर्वाधिक तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस
वहीं हरियाणा से सटे पंजाब में बारिश के अनुमान जताया गया है। हालांकि, ज्यादा तेज बारिश के अनुमान नहीं है। IMD ने अगले चार दिनों के लिए कोई खास अलर्ट नहीं जताया है। इस सप्ताह के शुरुआत में हरियाणा के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई थी। अभी तक प्रदेश में सर्वाधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान झज्जर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे न्यूनतम 23.7 डिग्री सेल्सियस तापमान मेवात के मंडकोला का रहा।
2 सितंबर तक नहीं है बारिश की संभावनाएं
मौसम विभाग के मुताबिक 2 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 29, 30, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जिससे लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।