Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: अगले पांच दिनों तक साफ रहेगा मौसम, बारिश की संभावना नहीं; उत्तर भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 08:23 AM (IST)

    Haryana Weather Today हरियाणा में अगले पांच दिन मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है। आगामी दिनों में भी बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक और नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम प्रभावित हो सकता है। हालांकि हरियाणा में इसका बहुत अधिक प्रभाव नजर नहीं आएगा।

    Hero Image
    Haryana Weather Today: अगले पांच दिनों तक साफ रहेगा मौसम, बारिश की संभावना नहीं

    करनाल, जागरण संवाददाता। Haryana Weather Today: हरियाणा में बीते कई दिनों से मौसम (Weather) में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है। वहीं, आगामी दिनों में भी बारिश ( No Possibility of Rain) के कोई आसार नहीं है, हालांकि मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक और नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर पाकिस्तान पर आ पहुंचा है। इससे उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम प्रभावित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में हो सकती है बारिश

    पंजाब में बारिश का अनुमान जताया गया है, हालांकि हरियाणा में इसका बहुत अधिक प्रभाव नजर नहीं आएगा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं, सोमवार को राज्य में गुरुग्राम समेत जगह बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई हैं। राज्य में सर्वाधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान झज्जर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे न्यूनतम 23.7 डिग्री सेल्सियस तापमान मेवात के मंडकोला का रहा।

    दो सितंबर तक साफ रहेगा मौसम

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, 2 सितंबर तक प्रदेश में मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में 29, 30, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

    कुरुक्षेत्र में हुई बारिश

    बीते दिन सावन के आखिरी सोमवार को कुरुक्षेत्र में बारिश हुई। जाते सावन के आखिरी सोमवार की वर्षा ने जहां गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई। वहीं दूसरी ओर शहर में सड़कें तालाब बन गई। साढ़े 10 बजे शुरू हुई वर्षा से तापमान में भी एकाएक गिरावट आ गई। एक तरफ लोगों ने जहां मौसम का लुत्फ उठाया तो दूसरी तरफ सड़कों से गुजरना वाहन चालकों के लिए आफत बन गया। सड़कें पानी से लबालब हो गई।