Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Police बनेगी फिट, अनिल विज का एलान- राज्य में अब नए पुलिस भवन में बनेंगे जिम, सेंट्रल एयर कूल सिस्टम भी होगा

    विज ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है उसी संकल्प के तहत 2047 मे हमारी पुलिस कैसी होनी चाहिए इसकी तैयारी हमें आज से ही करनी होगी। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर हरियाणा पुलिस के भवन जैसे चौकी थाने या अन्य हैं उनकी मैपिंग की जाएगी। उन्होंने कहा महेशनगर थाना बने कई वर्ष हो गए हैं।

    By Deepak BehalEdited By: Mohammad SameerUpdated: Thu, 14 Dec 2023 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    अब नए पुलिस भवन में बनेंगे जिम, सेंट्रल एयर कूल सिस्टम भी होगा: विज

    जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस को मार्डन पुलिस बनाना चाहते हैं और इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। अब हरियाणा में जितने भी नए पुलिस भवन बनेंगे उनमें स्टाफ के लिए जिम का प्रावधान तथा सेंट्रल एयर कूल सिस्टम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज बुधवार को अंबाला छावनी में 4.62 करोड़ रुपए की लागत से महेशनगर थाने के नए भवन का शिलान्यास रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है उसी संकल्प के तहत 2047 मे हमारी पुलिस कैसी होनी चाहिए, इसकी तैयारी हमें आज से ही करनी होगी।

    हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर हरियाणा पुलिस के भवन जैसे चौकी, थाने या अन्य हैं, उनकी मैपिंग की जाएगी। उन्होंने कहा महेशनगर थाना बने कई वर्ष हो गए हैं। अब दो एकड़ में अंबाला-जगाधरी रोड पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त महेशनगर थाना बनाया जाएगा जिसका पुलिस के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। इससे पहले भी सुभाष पार्क के पास हाउसिंग बोर्ड चौकी, बीसी बाजार में बीसी बाजार चौकी का निर्माण भी चल रहा है। अब बहुत जल्द ही पड़ाव थाना जीटी रोड पर हारट्रोन बिल्डिंग के नजदीक बनाया जाएगी।

    काम अपने आप बोलते हैं: मंत्री अनिल विज

    विज ने कहा कि काम अपने आप बोलते हैं और वह अपने शहर को उठाने एवं विकसित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा जो विभाग उनके पास हैं या पहले थे उनका छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फायदा मिला है। गृहमंत्री के नाते थाने व चौकियों का नवीनीकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो उत्तर भारत का बेहतरीन सिविल अस्पताल, कैंसर केयर सेंटर व अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan: नवाज शरीफ की पार्टी और जेयूआइ-एफ मिलकर लड़ेंगी चुनाव, इमरान खान ने सलाखों के पीछे से कार्यकर्ताओं का बढ़ाया प्रोत्साहन