अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने में हरियाणा पुलिस शीर्ष पर, NCRB ने मई की रैंकिंग में दिया प्रथम स्थान
अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने में हरियाणा पुलिस शीर्ष पर है। अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिक\र्ड ब्यूरो द्वारा जारी मई की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। हरियाणा पुलिस फरवरी और मार्च में भी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रही थी। मई की रैंकिंग में हरियाणा पुलिस को 100 में से 98.24 अंक मिले हैं।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने में हरियाणा पुलिस शीर्ष पर है। अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिक\र्ड ब्यूरो द्वारा जारी मई की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। हरियाणा पुलिस फरवरी और मार्च में भी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रही थी।
मई की रैंकिंग में हरियाणा पुलिस को 100 में से 98.24 अंक मिले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस (98.01 अंक) दूसरे, दिल्ली पुलिस (94.15 अंक) तीसरे, मध्य प्रदेश पुलिस (94.07 अंक) चौथे और पंजाब पुलिस (93.61 प्रतिशत अंक) के साथ पांचवें स्थान पर रही।
सीसीटीएनएस के माध्यम से पुलिस द्वारा प्राथमिकी पंजीकरण, गैर संज्ञेय रिपोर्ट, मेडिको लीगल केस, गुमशुदा व्यक्ति, खोई हुई संपत्ति, लापता मवेशी, विदेशी पंजीकरण, सी-फार्म, लावारिस/परित्यक्त संपत्ति, अज्ञात/पाया व्यक्ति, निवारक कार्रवाई, पर्यवेक्षण रिपोर्ट/प्रगति का पंजीकरण, अज्ञात मृत शरीर/अस्वाभाविक मृत्यु पंजीकरण, अनुसंधान संबंधी कार्य, शिकायतों के पंजीकरण, डेटाबैंक सेवाएं जैसे कार्य किए जाते हैं।
DGP ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने पूरी टीम को बधाई दी है। राज्य अपराध रिक\र्ड ब्यूरो के निदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि सीसीटीएनएस को विकसित करने का उद्देश्य अपराध की जांच और अपराधियों पर नजर रखने की सुविधा के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली विकसित करना है। प्रगति डैशबोर्ड में विभिन्न मापदंडों में प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाते हैं और उसी आधार पर प्रति माह रैंकिंग तय की जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।