Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अनुसूचित जाति के आयोग का हुआ गठन, रविंदर बलियाला को बनाया अध्यक्ष

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 12:33 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने मंगलवार को अनुसूचित जाति के लिए राज्य आयोग का गठन किया है। आयोग के लिए पूर्व विधायक रविंदर बलियाला को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। कैथल के तरनवाली गुहला निवासी रवि तारनवाली मीना नरवाल सोनीपत और रतन लाल बामनिया सिरसा को आयोग सदस्य नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    अनुसूचित जाति के आयोग का हुआ गठन, रविंदर बलियाला को बनाया अध्यक्ष

    अंबाला, एजेंसी : हरियाणा सरकार ने मंगलवार को अनुसूचित जाति के लिए राज्य आयोग का गठन किया है। आयोग के लिए पूर्व विधायक रविंदर बलियाला को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, कैथल जिले के तरनवाली गुहला निवासी रवि तारनवाली, सोनीपत निवासी मीना नरवाल और सिरसा निवासी रतन लाल बामनिया को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अधिसूचना में कहा गया है कि, चेयरपर्सन, वाइस-चेयरपर्सन और सदस्यों की सेवा के नियम और शर्तें अलग से अधिसूचित की जाएंगी। विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में झज्जर के आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आयोग के कल्याण के लिए राज्य सरकार पर हमला किया था।

    माक ड्रिल से पहले स्वास्थ्य विभाग की कसरत, उपकरणों को जांचा

    अंबाला में कोरोना अलर्ट को लेकर नागरिक अस्पतालों में मंगलवार को माक ड्रिल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कसरत शुरू कर दी है। अस्पतालों में स्थापित उपकरणों को जांचा और आक्सीजन प्लांट, आइसीयू वार्ड से लेकर आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किए जाने वाले प्राइवेट वार्ड में बेड और आक्सीजन की सप्लाई सुचारू ढंग से हो रही है कि नहीं देखा। ओउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट से लेकर इमरजेंसी और फ्लू ओपीडी से डिटेक्ट संक्रमितों को एहतियात के साथ वार्ड में शिफ्ट करने का प्लान भी तैयार किया गया।

    फ्लू ओपीडी में संक्रमितों को मिलेगी किट :

    ओपीडी से लेकर फ्लू ओपीडी में संदिग्ध संक्रमितों को जांच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट रहना होगा। नमूने की जांच के लिए सैंपल देते समय ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं की किट भी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें -  Ambala Weather: सर्दी का सितम: अंबाला यलो अलर्ट जोन में, अभी राहत के आसार नहीं

    यह भी पढ़ें - Ambala: मंत्री के आदेश के बावजूद डीसी नहीं उतरवा सकीं एडीसी की गाड़ी से बहुरंगी बत्ती