Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala Weather: सर्दी का सितम: अंबाला यलो अलर्ट जोन में, अभी राहत के आसार नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 08:59 AM (IST)

    सर्दी का सितम अभी जारी है और फिलहाल राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। अंबाला के लिए 27 दिसंबर का दिन यलो अलर्ट में है जबकि अधिकतम पारा भी सात डिग्री नीचे जा चुका है। ऐसे मौसम में लोगों को कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

    Hero Image
    सर्दी का सितम: अंबाला यलो अलर्ट जोन में

    अंबाला, जागरण संवाददाता : सर्दी का सितम अभी जारी है और फिलहाल राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। अंबाला के लिए 27 दिसंबर का दिन यलो अलर्ट में है, जबकि अधिकतम पारा भी सात डिग्री नीचे जा चुका है। ऐसे मौसम में लोगों को कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं, जबकि हाईवे पर भी सुबह व शाम के समय वाहन चलाने में दिक्कत होगी। हालांकि दिन के समय ड्राइविंग में राहत रहेगी। दूसरी ओर गेहूं उत्पादकों के लिए यह ठंड काफी बेहतर है, जबकि इससे अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। किसान भी इंतजार कर रहे थे कि ठंड बढ़े, जिससे गेहूं की फसल को फायदा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में यलो अलर्ट रहेगा 

    मौसम विभाग चंडीगढ़ की मानें, तो अंबाला अभी यलो अलर्ट में है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंबाला के लिए अभी राहत नहीं है। हालांकि प्रदेश भर के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी पारा और गिर सकता है। सोमवार को अंबाला का अधिकतम तापमान जहां 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस है। विभाग का कहना है कि अधिकतम पारा सामान्य से सात डिग्री कम है, जो ठंड बढ़ने का कारण है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में अधिकतम पारा 11 डिग्री और न्यूनतम पारा 7 डिग्री रहने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में अभी राहत दिखाई नहीं दे रही है। मौसम िवज्ञािनयों का कहना है कि अभी ठंड और बढ़ेगी।

    बाजारों में हलचल कम 

    शाम होते ही बाजारों में हलचल कम सर्दी जिस तरह से पड़ रही है, उसके कारण बाजारों में शाम होते ही हलचल कम होने लगी है। सर्दी के साथ ठंडी हवाएं भी परेशानी बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में यह स्थिति और बिगड़ सकती है। दुकानों पर भी ग्राहक शाम के समय कम ही पहुंच रहे हैं। लगभग हर बाजार के यही हालात हैं।

    दिसंबर को घोिषत है येलो अलर्ट, डिग्री से कम तापमान रहने की है उम्मीद

    गेहूं की फसल के लिए फायदा गेहूं उत्पादकों के लिए यह ठंड फायदेमंद है। अभी तक मौसम में ठंडक न बढ़ने के कारण परेशानी थी, जबकि अब जिस तरह से ठंड पड़ रही है, उससे गेहूं उत्पादकों के चेहरे भी खिले हैं। किसान करनैल सिंह उगाड़ा, इंद्रजीत सिंह बलाना, सुखविंदर सिंह जलबेड़ा का कहना है कि ठंड जितनी अधिक पड़ेगी वह गेहूं की पैदावार को बढ़ाएगी। ऐसे में उत्पादन भी बढ़ेगा।

    यह रहेगा मंगलवार को हाईवे मौसम मौसम विभाग ने हाईवे का मौसम अनुमान भी जारी किया है। इसके तहत दिल्ली-अंबाला-दिल्ली हाईवे पर वैसे तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह व शाम के समय कोहरा परेशान कर सकता है। इसी तरह अंबाला-अमृतसर-अंबाला हाईवे पर भी ऐसे ही हालत मंगलवार को रहेंगे।