Haryana: 43 पुलिसकर्मियों को मिला दैनिक जागरण पुलिस प्राइड अवार्ड, एसपी रंधावा ने कर्मियों को किया सम्मानित
दैनिक जागरण ने सोमवार को हौसले जुनून और जज्बे को सलाम करने हुए 43 पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर इन कर्मियों को सम्मान पत्र वितरित किए। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने टीम दैनिक जागरण के इस प्रयास की सराहना की और लोगों को प्रेरित करने वाला बताया।

अंबाला, जागरण संवाददाता: पुलिसकर्मियों के हौसले, जुनून और जज्बे को सलाम करने के लिए दैनिक जागरण ने सोमवार को अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित होटल किंगफिशर में 43 पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर इन कर्मियों को सम्मान पत्र वितरित किए।
दैनिक जागरण द्वारा सम्मान मिलने से न केवल इन पुलिस कर्मियों का हौसला अपनी बुलंदी पर था बल्कि दूसरों को भी इसने प्रेरित किया। इस दौरान एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने टीम दैनिक जागरण के इस प्रयास की सराहना की।
एसपी ने अखबार के बारे में कही ये बात
एसपी ने कहा कि जिस आजाद आजाद हवा में हम जी रहे हैं, सांस ले रहे हैं उसमें सबसे बड़ा योगदान पत्रकारिता का है। जो सही समय में सही आवाज उठाते हैं और उसे बुलंद करते हैं। कई बार सुबह-सुबह अखबार पढ़ते हैं एक बार मन दुखता है कि इतना काम और यह पढ़ने को मिले लेकिन एक बार फिर सुधार का स्कोप हर समय रहता है। क्योंकि खामियां तो कहीं न कहीं रह ही जाती हैं। लेकिन हमें मीडिया जब लिखती है तो उस आलोचना को भी सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए।
एसपी ने वर्दी के लिए कही ये बात
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मुझे करीब साढ़े 11 साल हो गए हैं इस खाकी वर्दी को पहने हुए और मुझे कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि सबसे बढ़िया नौकरी यदि हो सकती है तो वह पुलिस की है। कई बार मैंने अपने रिश्तेदार की शादी नहीं देखी। वह भी पूछते हैं कि आप तो बड़े दुखी होंगे कि आपको कई चीजें मिस करनी पड़ती हैं जिंदगी में।
यह भी पढ़ें- जेल भरो आंदोलन में 1260 आशा वर्कर्स ने दी गिरफ्तारी, 29 सितंबर को होगी मांगों को लेकर बैठक
आगे एसपी ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर कोई बंदा इस वर्दी के अंदर सच्ची, निष्ठा और ईमानदारी से काम कर ले तो उसे किसी मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में जाने की जरूरत नहीं है। इसी से सबसे बड़ा धर्म निभा सकते हो। ऐसी सुविधा यह वर्दी देती है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें बहुत ज्यादा चैलेंज भी हैं।
इन्हें किया गया सम्मानित
1- हरजिंद्र सिंह सीआइए-1 प्रभारी ब्लाइंड मर्डर का एक मामला, स्नेचिंग के 34 मामले, वहन चोरी के 38 मामले, डकैती के 19 मामले सुलझाए। एनडीपीएस एक्ट के 15 केस दर्ज कर आरोपितों से 14.396 किग्रा अफीम और 78 ग्राम हेरोइन, 39 किलो चुरा पोस्त बरामद की। आर्म्स एक्ट के 21 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 21 देसी पिस्तौल और 16 कारतूस आरोपियों से बरामद किए गए। 2023 में 07 मोस्ट वांटेड अपराधियों को भी गिरफ्तार किया।
2- इंस्पेक्टर नरेश कुमार कैंट थाना प्रबंधक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी पर अंबाला छावनी एरिया में रोक लगाई जुआ अधिनियम व अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। अवैध नशा बेचने वालों की प्रोपर्टी को अटैच करवाने व ध्वस्त करवाने में अहम भूमिका निभाई।
3- इंस्पेक्टर सतीश कुमार पड़ाव थाना प्रभारी 04 ईनामी बदमाशों को, नशा तस्करी के 4 आभियुक्तों को व 10 उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई
4- गुरमेल सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी नंबर चार बतौर प्रभारी पुलिस चौकी नं. 4 में रहते हुए नशा तस्करों, अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
5- विनोद कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड कालोनी वर्ष 2023 में 4 किलो अफीम, 5 देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए।
यह भी पढ़ें- 'अकेले में दिखाई गलत वीडियो, उसका व्यवहार ठीक नहीं'; हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप
इन्होंने ड्यूटी के दौरान बहुत मेहनत, लग्न और ईमानदारी से किया कार्य
कर्मवीर, रीडर पुलिस अधीक्षक, रोहित कुमार, सहायक प्रवाचक पुलिस अधीक्षक, राजीव कुमार, प्रभारी सुरक्षा शाखा, जुल्फकार सुरक्षा शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, राज कुमार, पुलिस लाइन, कुलदीप सिंह प्रभारी पीओ स्टाफ, सतपाल सिंह कार्यालय पुलिस अधीक्षक, संदीप कुमार सेना लिपिक, संजीव कुमार सहायक सेना लिपिक, जगदीश, प्रवाचक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रविंद्र कुमार, कोत इंचार्ज, पुलिस लाइन, बबली कुमार लिपिक थाना नग्गल, रिंपल, शिकायत शाखा, विपिन कुमार लिपिक थाना साहा, मनदीप सिंह साइबर सैल, हरप्रीत सिंह चतुर्थ श्रेणी जीओ मैस शहर थाना
इन्होंने निभाई ईमानदारी के साथ निभाई ड्यूटी
- जरनैल सिंह, सीआइए-एक वाहन चोरी के 2 गैंग गिरफ्तार करके 20 मोटरसाइकिल बरामद की
- राम सरण, ड्राफ्टमैन कार्यालय पुलिस अधीक्षक जघन्य अपराधों में मौका घटना स्थल के नक्शे बनाते हैं और अंबाला छावनी में सीसीटीवी कैमरा लगाने के संबंध में कैमरा लगाने की जगह को चिह्नित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
- बशाखा सिंह, प्रभारी सीसीटीएनएस शाखा सीसीटीएनएस साफ्टवेयर पर सभी प्रकार के इनफार्मेशन अपडेट रखने में अहम भूमिका निभाते हैं
- प्रदीप कुमार, थाना नग्गल कबूतरबाजी के अभियोगों में सराहनीय कार्य
- वेद प्रकाश, सीआइए-दो बतौर अनुसंधानकर्ता तैनात हैं अनुसंधान के दौरान मोटरसाइकिल गिरोह पकड़कर आरोपियों से 8 मोटरसाइकिल बरामद की
- गेंदा राम, सीआइए एक धारा 379 बी भादस थाना नग्गल में गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई
- महिंद्र कौर, थाना सदर अंबाला मंदबुद्धि लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया, पोक्सो एक्ट में आरोपित मोहम्मद आलम को बिहार से पांच दिन के भीतर गिरफ्तार कर केस सुलझाया।
- रेनू बाला, थाना साहा व पिंकी महिला थाना अंबाला महिला के खिलाफ अपराधों का समय रहते निपटारा करना व लोगों की मदद करना
- दलबीर सिंह सीआइए दो 2023 में चार किलो अफीम, दो देसी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया।
- भाग्यशाली, सुरक्षा एजेंट महेशनगर व हरिंद्र सिंह तीन अभियोग एनडीपीसी एक्ट के अधीन वाणिज्य मात्रा के दर्ज करवाए जबकि हरिंद्र दो वाणिज्य मात्रा में अभियोग व एक केस में दो देसी कट्टे व कारतूस बरामद किए।
- संजीव कुमार, ग्राम प्रहरी रजिस्टर में सभी प्रकार की जानकारी का इंद्राज की और पोर्टल पर सारा डाटा अपलोड किया
- अमरजीत सिंह, सुरक्षा एजेंट शहर थाना अपनी मुखबरी पर नशा तस्करों पर कार्रवाई करवाई
- शंकर सुरक्षा एजेंट, बलदेव नगर एक किलो 13 ग्राम हेरोइन बरामद की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।