प्रयागराज के लिए हरियाणा से 595 बसें, महाकुंभ के लिए इन जिलों से मिल रही सर्विस; देखें लिस्ट
Mahakumbh Bus Service 2025 हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए 595 बसों का संचालन किया जा चुका है ये बसें श्रद्धालु यात्रियों से भरी जा रही हैं। परिवहन विभाग को औसतन 43.85 की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि सर्विस अभी भी जारी है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों से 21 फरवरी तक कुल 595 बसों का संचालन किया जा चुका है और सभी बसें श्रद्धालु यात्रियों से भरी जा रही हैं।
इस व्यवस्था के तहत राज्य परिवहन विभाग को औसतन 43.85 की प्राप्ति हुई है। विज ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया था। इसके तहत बसों का संचालन प्रारंभ किया गया था। प्रत्येक बस में 80 से 85 प्रतिशत यात्री सफर कर रहे हैं और परिवहन विभाग को औसतन 43.85 प्राप्ति हुई है।
यह है प्रयागराज जाने वाली बसों की संख्या
हरियाणा से बस सेवा प्रारंभ करने से श्रद्धालु यात्रियों को महाकुंभ आने-जाने के लिए काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ तक हरियाणा रोडवेज की बस सेवा प्रयागराज तक जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि पंचकूला से 15, अंबाला से 21, चंडीगढ़ से वोल्वो 19, फतेहाबाद से 18, हिसार से 18, सिरसा से 15, नूंह से 15, रोहतक से 18, कुरुक्षेत्र से 19, नारनौल से 24, जींद से 15, पानीपत से 15, पलवल से 28, दिल्ली से 80, रेवाड़ी से 28, कैथल से 15, फरीदाबाद से 46, सोनीपत से 25, झज्जर से 28, गुरुग्राम से 60, करनाल से 28, भिवानी से 14, यमुनानगर से 15 तथा दादरी से 16 बसें शामिल हैं।
राजौंद से दिल्ली जाने वाली बस सेवा बंद
उधर, कैथल के राजौंद में दिल्ली जाने वाली सीधी बस सेवा पिछले लगभग एक माह से बंद होने से सवारियों में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पूंडरी चौक पर यात्रियों ने बताया कि राजौंद से दिल्ली जाने वाली बस राजौंद से चलती थी।
इसे पिछले एक माह से बंद कर देने से सवारियां बहुत परेशान हो रही हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली जाने के लिए यहां से पहले असंध जाना पड़ता है। इसके बाद पानीपत जाकर दिल्ली की बस मिलती है।
यात्री रामेश्वर, गुरपाल, श्याम राणा व सुरेश ने बताया कि वह सीधी बस से आसानी से दिल्ली पहुंच जाते थे और शाम को अपना कार्य निपटा कर वापस भी आ जाते थे।
पिछले एक माह से दिल्ली जाने वाली बस बंद कर दी गई है। इन लोगों ने हरियाणा परिवहन विभाग के कैथल डिपो के प्रबंधक से अपील कि है कि दिल्ली जाने वाली बस फिर से जल्द शुरू की जाए ताकि लोगों को दिक्कत न आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।