Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंभू बॉर्डर पर आज फिर होगा जवान Vs किसान, 'दिल्ली कूच' के लिए तैयार 101 किसानों का जत्था, सीमा पर सुरक्षा चाक-चौबंद

    Farmers Protest Update किसानों ने शनिवार को दिल्ली कूच की तैयारी कर ली है। शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर बढ़ेगा। हरियाणा पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के लिहाज से शंभू बॉर्डर के आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद की जा सकती हैं। बता दें कि किसान आज दिल्ली कूच के लिए तीसरा प्रयास करेंगे।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब पर जवान और किसान (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। शहर हरियाणा-पंजाब सीमा शंभू बॉर्डर पर तीसरी बार 14 दिसंबर को, किसान दिल्ली कूच के लिए अपनी तैयारी में है। शंभू से 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेगा, जबकि हरियाणा सीमा में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बैरिकेडिंग को और पुख्ता किया है, जबकि अपनी रणनीति भी बनाई है। दिल्ली कूच की दो कोशिशों को हरियाणा पुलिस ने नाकाम कर दिया है, जबकि इस दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोलों की चपेट में आने से कई किसान घायल हुए थे।

    अब शनिवार को दिल्ली कूच के लिए जहां किसान तैयार हैं, वहीं इनको रोकने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी की है। सुरक्षा के लिहाज से शंभू बॉर्डर के आसपास के गांवों में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद किया जा सकता है।

    बता दें कि फसलों की एमएसपी पर खरीद सहित अन्य की मांग को लेकर दस फरवरी से शंभू बार्डर पर डटे हैं। इस दौरान कई बार किसानों ने अंबाला में प्रवेश करते हुए दिल्ली कूच की कोशिश की, लेकिन वे आगे नहीं बढ़ पाए।

    किसानों ने तैयार की रणनीति

    शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी तैयारियों के साथ जुटे हैं। किसान अलाव जलाकर बैठे हैं, जबकि शनिवार को दिल्ली कूच को लेकर रणनीति भी बना रहे हैं। यहीं पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों व ट्रकों में किसान मौजूद हैं। शंभू बॉर्डर पर हरियाणा सीमा में पुलिस ने अपनी तैयारियों को और पुख्ता किया है।

    दीवार के ऊपर भी टीन शेड आदि लगाए जा रहे हैं। टिकैत के खनौरी बॉर्डर पर आने से जींद प्रशासन रहा सतर्क पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत नरवाना की ओर नहीं आए, लेकिन दाता सिंहवाला बॉर्डर पर प्रशासन सतर्क रहा।

    वहीं जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने संगरूर के प्रशासन को पत्र लिखकर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा है। डीसी ने कहा है कि डल्लेवाल के आमरण अनशन के चलते किसान खनौरी बॉर्डर पर एकत्रित हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- किसानों को लगा बड़ा झटका, शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

    कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। ऐसे में पंजाब प्रशासन उचित कदम उठाए। वहीं हरियाणा की ओर दातासिंहवाला बॉर्डर पर अर्ध सैनिक व पुलिस बल की नौ टुकड़ियां तैनात रही। डीसी ने कहा, डल्लेवाल के स्वास्थ्य में संभावित गिरावट या किसी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए विरोध-प्रदर्शन बढ़ सकता है।

    जगजीत सिंह डल्लेवाल को तत्काल उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करें। सुनिश्चित करें कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े और जींद जिला में कानून व्यवस्था बनी रहे। डीसी ने इसकी प्रति पंजाब व हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ संगरूर प्रशासन को भी भेजी गई है। 

    सरकार कोर्ट की कितनी बात मानती है: पंढेर

    शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेगा और दोपहर 12 बजे वह दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे। इस दौरान किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई और डीसी अंबाला द्वारा डीसी संगरूर को पत्र लिखने पर सवाल उठाये।

    किसानों ने इस दौरान सरकार द्वारा वार्ता न करने का मुद्दा उठाया। वहीं सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर भी निंदा प्रकट की। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर पंधेर ने कहा सरकार को बातचीत करने और बल प्रयोग नहीं करने के लिए कहा गया है। अब देखते हैं कि सरकार कितनी बात सुप्रीम कोर्ट की मानती है।

    कानून की पालन करने वालों के लिए फूल हमेशा ही तैयार: एसपी

    अंबाला एसपी अंबाला एसएस भौरिया ने कहा कि किसान कानून की पालना करें और अनुमति लेकर जाएं। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित है। स्टेटस-को का आदेश है। कानून की पालन करने वालों के लिए फूल हमेशा ही तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- 3KM तक का लंबा जाम, कच्चे रास्तों पर आवाजाही और अरबों का नुकसान... 10 महीने से शंभू बॉर्डर बंद होने से लोग बेहाल