Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: महापड़ाव को लेकर आज पंचकूला रवाना होंगे किसान, बोले- जहां सरकार रोकेगी वहीं बैठकर करेंगे आंदोलन

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के अमरजीत सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से वादे किए थे जो पूरे नहीं किए। जिनमें एमएसपी कानून बनाने कर्जा मुक्ति लखीमपुर खीरी में किसानों को न्याय दिलाने की मांग थी। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए तीन दिन का महापड़ाव डाला जाएगा। अमरजीत सिंह मोहड़ी ने पंचकुला में अधिक से अधिक मजदूरों और किसानों को पहुंचने का आह्वान किया।

    Hero Image
    महापड़ाव को लेकर आज पंचकूला रवाना होंगे किसान

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान-मजदूर रविवार को पंचकूला सेक्टर पांच के लिए रवाना होंगे। इसके लिए पहले पंजाेखरा साहिब में एकत्रित होंगे। जहां से आगे के लिए बढ़ेंगे। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के अमरजीत सिंह मोहड़ी ने जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि एसकेएम के आह्वान पर 26, 27 और 28 नवंबर को पूरे देश की राजधानियों में तीन दिन का महापड़ाव है। इसके लिए गांवों में गए। रविवार को पंचकुला सेक्टर पांच में सुबह दस बजे पूरे प्रदेश के किसानों और मजदूरों की ओर से इकट्ठा होना है।

    दिल्ली में सरकार की ओर से वादे किए थे जो पूरे नहीं किए। जिनमें एमएसपी कानून बनाने, कर्जा मुक्ति, लखीमपुर खीरी में किसानों को न्याय दिलाने की मांग थी। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए तीन दिन का महापड़ाव डाला जाएगा।

    अधिक से अधिक मजदूरों और किसानों को पहुंचने का आह्वान

    अमरजीत सिंह मोहड़ी ने पंचकुला में अधिक से अधिक मजदूरों और किसानों को पहुंचने का आह्वान किया। बिजली बिल को लेकर सरकार ने वादा किया था कि नहीं लेकर आएंगे, उसके बाद भी लाइ। इन सभी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकुला के सेक्टर पांच में बैठकर ही निर्णय लिया जाएगा आगे क्या करना है। इसके लिए सरकार को पहले से ही सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः कोच्चि की CUSAT यूनिवर्सिटी में संगीत समारोह के दौरान भगदड़ मचने से चार छात्रों की मौत; 60 से ज्यादा घायल

    जहां पर सरकार रोकेगी वहीं पर बैठकर आंदोलन करेंगे। किसान पूरे हरियाणा से ट्रैक्टर और ट्रालियों से ज्यादा संख्या में पहुंचे। अपने साथ कंबल लेकर आये, क्योंकि 3 दिनों के लिये रुकेंगे। इस मौके पर जय सिंह जलबेहड़ा, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।