Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: आज फिर बॉर्डर लांघने को जुटेंगे किसान, पुलिस का भी मोर्चा पक्का; दोनों ओर से कैसी है तैयारी

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 10:13 AM (IST)

    Farmers Protest रविवार को अपनी मांगों को लेकर किसान आज फिर शंभू बॉर्डर लांघने के लिए जुटेंगे। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। शनिवार को किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार की ओर से कोई उनके पास वार्ता के लिए नहीं आया। वहीं हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि मीडिया को बॉर्डर से एक किमी दूर रखें।

    Hero Image
    शंभू बॉर्डर पर कंकरीट की दीवार पर बनी लोहे की जाली को ठीक करने में जुटे कर्मी (फोटो- जागरण)

    जागरण टीम, चंडीगढ़/अंबाला/पटियाला। हरियाणा-पंजाब सीमा पर 299 दिन से एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर डटे किसान प्रदर्शनकारी आज फिर दिल्ली कूच के लिए बॉर्डर पार करने की कोशिश करेंगे। शुक्रवार को कूच के दौरान हुए टकराव के बाद शनिवार का दिन किसान संगठनों की ओर से वार्ता के लिए तय था। इस बारे में अब किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार की ओर से कोई उनके पास वार्ता के लिए नहीं आया और न ही किसी प्रकार का निमंत्रण भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान

    अब वो रविवार दोपहर 12 बजे फिर से दिल्ली कूच करेंगे। तैयारी को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर से कहा कि उनका मरजीवड़ा जत्था अब फिर आगे बढ़ेगा। वहीं हरियाणा में इन प्रदर्शनकारियों का प्रवेश रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।

    पुलिस की तैयारी भी मजबूत

    दरअसल शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों ने बैरिकेड्स और कंटीले तार उखाड़ फेंके थे। इससे कंकरीट की दीवार तक पहुंचना आसान हो गया है। शनिवार को पुलिस ने मोर्चे पर कंकरीट दीवार को और मजबूत किया। जो जालियां शुक्रवार के संघर्ष में क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उन्हें वेल्डिंग से ठीक कराया गया।

    किसानों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती

    दूसरी ओर रविवार को किसानों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती रहेगी। इसके लिए पुलिस ने पानी की बौछारें डालने का ट्रायल भी किया। पुलिस का कहना है कि किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है। दूसरी ओर, नोएडा में हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग करते हुए गौत्तमबुद्ध नगर जेल में बंद किसानों ने शनिवार रात से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

    पत्रकारों को एक किमी दूर रखें- हरियाणा डीडीपी

    इसी बीच हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर शंभू में किसानों के कूच के दौरान मीडिया को किसानों से करीब एक किलोमीटर दूर रखने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार को किसानों को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने से रोकने के दौरान भारी संख्या में मीडिया कर्मियों के बीच में आ जाने से हरियाणा पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। भविष्य में ऐसा न हो इस कारण उन्हें पहले ही रोकें।

    सरकार की शर्त थी ट्रैक्टर न ले जाएं, अब क्यों रोक रहे- पंधेर

    शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पहले केंद्र और हरियाणा सरकार की ओर से शर्त रखी जा रही थी कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें नहीं रोका जाएगा। अब जब हम बिना ट्रैक्टर ट्राली के और जत्थे के रूप में पैदल दिल्ली जाना चाहते हैं तो फिर हमें क्यों रोका जा रहा है। दावा किया कि शुक्रवार को 20 किसान घायल हुए हैं।

    आंदोलन में किसान नहीं, कुछ दल राजनीतिक रोटियां सेंक रहे- नायब

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार के आंदोलन में किसान शामिल नहीं हैं। कुछ दल हैं जो अपनी राजनीतिक रोटियों सेंक रहे हैं। हरियाणा सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीदती है। नायब सैनी शनिवार को पानीपत में नौ दिसंबर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए तैयारी जांचने पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- आज फिर दिल्ली कूच करेगा किसानों का जत्था, हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी; दंगा नियंत्रण वाहन तैनात

    किडनी पर असर से चल भी नहीं पा रहे डल्लेवाल

    खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे भाकियू सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन शनिवार को 12वें दिन तक जारी रहा। उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहे डा. शौर्य कंबोज ने बताया कि अब तक उनका साढ़े आठ किलो तक भार कम हो गया है। पानी कम पीने की वजह से किडनी पर भी बुरा असर पड़ने लगा है। वो चलने में असमर्थ हो गए हैं।

    पुलिस और किसानों की तैयारी में ये खास

    • अरदास-लगंर के बाद होगा कूच: हरियाणा सीमा पर 10 महीने से पुलिस और फोर्स डटी हुई है। पंजाब के 14 किसान संगठनों को शंभू बॉर्डर पर बुलाया गया है। रविवार सुबह लंगर शुरू होने के बाद कूच की तैयारी कर देंगे।
    • टीकरी पर सेक्टर-9 तक बैरिकेडिंग: बहादुरगढ़ में टीकरी बॉर्डर पर दंगा नियंत्रण वाहन भी तैनात कर दिए हैं। सेक्टर-नौ मोड़ पर लोहे के बैरिकेड लगा दिए हैं। हालात बिगड़ने की स्थिति में ये रास्ता बंद हो सकता है।
    • दातासिंहवाला बॉर्डर पर कीर्तन: नरवाना में दातासिंहवाला बॉर्डर पर शनिवार को शांति रही। नाकों के साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही। पंजाब की ओर चल रहे किसानों के धरने पर दिनभर कीर्तन चलता रहा।
    • डबवाली में 21 जगह नाकाबंदी: डबवाली में पंजाब व राजस्थान बॉर्डर पर 21 जगह नाकाबंदी है। यहां पैरामिलिट्री फोर्स के एक हजार से अधिक जवान तैनात हैं। फतेहाबाद के रतिया के गांव रोझांवाली में हालात बिल्कुल सामान्य रहे।

    यह भी पढ़ें- कंक्रीट की दीवार फिर तैयार, लोहे की जाली और मजबूत... शंभू बॉर्डर पर फिर होगा जवान Vs किसान; कैसी है कल की तैयारी?