Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में गुरुजी के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 10:59 AM (IST)

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए टीचर कुछ कॉमन वाक्यों को प्रतिदिन कक्षाओं में बोलेंगे, जिससे विद्यार्थी अंग्रेजी में महारत हासिल कर सकें।

    हरियाणा में गुरुजी के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी

    अंबाला शहर [उमेश भार्गव]। अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आएंगे। इसके लिए शिक्षकों को भी अपनी अंग्रेजी इंप्रूव करनी होगी। वट इज यूअर नेम, कम इन, स्टैंडअप, ब्रिंग मी ए ग्लास आफ वाटर, लैट्स प्ले इत्यादि अलग-अलग 100 अंग्रेजी के वाक्य रोजाना कक्षाओं में शिक्षक बोलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे सुनकर खुद ब खुद विद्यार्थी भी अंग्रेजी बोलना व लिखना सीख जाएंगे। पहली से पांचवीं तक यदि बच्चों में इस कला का विकास हो गया तो फिर आगे उन्हें किसी तरह से दिक्कतें नहीं होंगी। इसके लिए निदेशालय ने पूरी तैयारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य आयुक्त विद्यालय शिक्षा हरियाणा ने इस अभियान की शुरुआत 11 अगस्त को पंचकूला से कर दी है।

    दरअसल डायरेक्टर आफ स्कूल एजुकेशन ने प्रदेशभर के सभी जिला, मौलिक और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अंग्रेजी सुधार के लिए अभियान छेड़ने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशालय ने अंग्रेजी के 100 ऐसे वाक्यांश भेजे हैं जो कि नियमति रूप से स्कूल में कक्षाओं में शिक्षक विद्यार्थियों के बीच बोलेंगे। हालांकि इसके लिए अब स्कूल के अध्यापकों को भी सुधार करना पड़ेगा।

    यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने स्कूल जा रही छात्रा से दुष्कर्म