हरियाणा में गुरुजी के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए टीचर कुछ कॉमन वाक्यों को प्रतिदिन कक्षाओं में बोलेंगे, जिससे विद्यार्थी अंग्रेजी में महारत हासिल कर सकें।
अंबाला शहर [उमेश भार्गव]। अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आएंगे। इसके लिए शिक्षकों को भी अपनी अंग्रेजी इंप्रूव करनी होगी। वट इज यूअर नेम, कम इन, स्टैंडअप, ब्रिंग मी ए ग्लास आफ वाटर, लैट्स प्ले इत्यादि अलग-अलग 100 अंग्रेजी के वाक्य रोजाना कक्षाओं में शिक्षक बोलेंगे।
उसे सुनकर खुद ब खुद विद्यार्थी भी अंग्रेजी बोलना व लिखना सीख जाएंगे। पहली से पांचवीं तक यदि बच्चों में इस कला का विकास हो गया तो फिर आगे उन्हें किसी तरह से दिक्कतें नहीं होंगी। इसके लिए निदेशालय ने पूरी तैयारी करते हुए अतिरिक्त मुख्य आयुक्त विद्यालय शिक्षा हरियाणा ने इस अभियान की शुरुआत 11 अगस्त को पंचकूला से कर दी है।
दरअसल डायरेक्टर आफ स्कूल एजुकेशन ने प्रदेशभर के सभी जिला, मौलिक और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सभी सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अंग्रेजी सुधार के लिए अभियान छेड़ने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशालय ने अंग्रेजी के 100 ऐसे वाक्यांश भेजे हैं जो कि नियमति रूप से स्कूल में कक्षाओं में शिक्षक विद्यार्थियों के बीच बोलेंगे। हालांकि इसके लिए अब स्कूल के अध्यापकों को भी सुधार करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।