Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav: सिस्टम... बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव से मिले CM मनोहर लाल खट्टर, शानदार जीत पर दी बधाई

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 02:43 PM (IST)

    CM Manohar Meet Elvish Yadav हरियाणा के रहने वाले एल्विश यादव का जादू हर किसी पर छाया हुआ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से एल्विश यादव ने मुलाकात की है। इस अवसर पर सीएम ने उन्हें बिग बॉस (Big Boss) जीतने पर बधाई दी है। इस अवसर पर सीएम ने उन्हें बिग बॉस जीतने पर बधाई दी है।

    Hero Image
    बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव से मिले CM मनोहर लाल खट्टर

    अंबाला, ऑनलाइन डेस्क। CM Manohar Visit Elvish Yadav: हरियाणा के रहने वाले एल्विश यादव ( Elvish Yadav) का जादू हर किसी पर छाया हुआ है। उन्होंने बिग बॉस OTT में शानदार जीत हासिल की है। वहीं, अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) से एल्विश यादव ने मुलाकात की है। इस अवसर पर सीएम ने उन्हें बिग बॉस (Big Boss) जीतने पर बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी'

    सीएम ने एल्विश के साथ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो भी साझा की है। सीएम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की।

    वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद भी मिली जीत

    उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव बने हैं, जो बेहद पॉपुलर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर हैं। शो में उनकी पॉपुलैरिटी ने उन्हें ताबड़तोड़ वोट्स दिलाए। बिग बॉस के इतिहास में वो ऐसे पहले कंटेस्टेंट बन गए, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बावजूद विनर बना है।