Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज के आमरण अनशन की चेतावनी पर चित्रा सरवारा का तंज, कहा- इस्तीफा दें, धमकी नहीं

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:00 PM (IST)

    चित्रा सरवारा ने अनिल विज के आमरण अनशन की धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विज अपनी विफलता स्वीकार कर रहे हैं और अब उनकी कोई स्थिति सशक्त नहीं है। उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज ने अपनी विफलता के साथ-साथ राज्य सरकार को भी फेल होने का सर्टिफिकेट दे दिया है।

    Hero Image
    अनिल विज के बयान पर चित्रा सरवारा ने तंज कसा है (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अंबाला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी रहीं चित्रा सरवारा ने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अपनी विफलता स्वीकार कर ली है।

    यह सच सामने आ गया है कि अब राज्य सरकार में उनकी कोई स्थिति सशक्त नहीं है। अगर 7 बार का विधायक और मंत्री होने के बाद उन्हें ये विफलता और असहायता का आभास हो रहा है तो उन्हें अनशन नहीं तुरंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विज ने अपनी विफलता के साथ-साथ राज्य सरकार को भी फेल होने का सर्टिफिकेट दे दिया है। एक मंत्री को अपने काम करवाने के लिए आमरण अनशन की धमकी देनी पड़े तो सोच सकते हैं कि ऐसी स्थिति में आम व्यक्ति का क्या हाल हो होगा।

    उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी की जनता ने उन्हें सशक्त करने के लिए सात बार विधायक की कुर्सी पर बिठाया। इसके बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री की कुर्सी पर बिठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे में विज को सड़क पर उतरकर आमरण अनशन की धमकी देना हैरानी की बात है।

    इनेलो प्रदेश प्रवक्ता का भी सामने आया रिएक्शन

    उधर, परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल की तरह आमरण अनशन करने की बात कहने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा अंबाला छावनी की जनता के हितों के लिए यदि मंत्री विज आमरण अनशन करना चाहते हैं तो अपने पद से इस्तीफा देकर अनशन शुरु करें हम आपके साथ हैं।

    उन्होंने कहा छावनी की जनता ने अनिल विज को अथाह प्रेम, प्यार व सत्कार दिया है और आज छावनी की जनता के कार्य करने में विज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि मंत्री जी की सुनवाई अपनी ही पार्टी की सरकार में नहीं हो रही।

    अनिल विज ने क्या कहा था?

    गौरतलब है कि अनिल विज ने बीते गुरुवार कहा था कि हमारे आदेशों की पालना नहीं हो रही। यदि डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करना पड़ा तो भी वे करेंगे। अंबाला छावनी की जनता ने उन्हें सात बार विधायक बनाया है। यदि इनके कामों के लिए आंदोलन करना पड़ा तो करूंगा।

    48 सेकेंड की विज की वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि राजनीति गरमा गई। विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला छावनी विधानसभा के लिए लगाया जा रहा जनता दरबार भी अब बंद कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें- 'जब से मुख्यमंत्री बने तब से उड़न खटोला पर हैं', अनिल विज ने फिर खोला मोर्चा; आखिर CM नायब सैनी से क्या है नाराजगी