Chandigarh से आइएसआइ का एजेंट गिरफ्तार, तीन सालों में भेजे कई सरकारी दफ्तरों के फोटो और विडिओ
मोहाली की स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने चंडीगढ़ से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 40 वर्षीय तपिंदर सिंह के रूप में हुई है और वह चंडीगढ़ सेक्टर-40डी में रह रहा था।

मोहाली, जागरण संवाददाता: मोहाली की स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने चंडीगढ़ से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 40 वर्षीय तपिंदर सिंह के रूप में हुई है और वह चंडीगढ़ सेक्टर-40डी में रह रहा था। स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल के एआइजी अश्वनी कपूर ने बताया कि तपिंदर सिंह ने तीन साल में पंजाब के विभिन्न सरकारी दफ्तरों, पंजाब पुलिस स्टेशनों के वीडियो और फोटो आइएसआइ को भेजे हैं।
आइएसआइ को भेजे कई जगहों के डिटेल
यही नहीं, फौज के ठिकानों के नक्शे, स्थानों की जानकारी और फोटो के अलावा स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली थाने की इमारत की वीडियो भी आइएसआइ को भेजी है। शक है कि उसकी भेजी सूचनाओं के आधार पर ही मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय और तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमले हुए हैं।
आइएसआइ के मेजर के संपर्क में था आरोिपत
एआइजी अश्वनी कपूर ने बताया कि टीम ने बुधवार रात उसे घर से गिरफ्तार किया और वीरवार को मोहाली अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे 19 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपित तपिंदर सिंह लंबे समय से आइएसआइ के एक मेजर से सोशल मीडिया एप के जरिए बात कर रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।