हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे भूपेंद्र हुड्डा, रोहतक में राज्य स्तरीय रैली की तैयारियां शुरू
लोकसभा नापने के बाद प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा दस्तक देंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पूर्व विधायक पूर्व मंत्री और चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार भी हुड्डा के साथ इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 2019 के विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लड़ा इस बार 2024 में उसका दोहराव नहीं होगा।

चंडीगढ़, अनुराग अग्रवाल: हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तथा पार्टी में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार भी हुड्डा के साथ इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
2019 के विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों का मानना है कि जिस तरह से 2019 के विधानसभा चुनाव को कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लड़ा, इस बार 2024 में उसका दोहराव नहीं होगा। प्रदेश कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण पदों पर हुड्डा समर्थक नेता तैनात हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता स्वयं भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं, जबकि उनके भरोसेमंद विधायक चौधरी आफताब अहमद विधायक दल के उपनेता हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद पर होडल के विधायक चौधरी उदयभान काबिज हैं।
हाईकमान को दिलाया भरोसा
प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ भी हुड्डा की बेहतरीन ट्यूनिंग है। प्रभारी ने सितंबर के मध्य तक कांग्रेस का पूरा संगठन तैयार करने का भरोसा हाईकमान को दिलाया है। उम्मीद की जा रही है कि संगठन बनने के बाद कांग्रेस के सभी गुटों को आपस में जोड़ने तथा विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का भरोसा जीतने में मदद मिलेगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक को छोड़कर राज्य की सभी नौ लोकसभा सीटों पर विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं।
कार्यक्रम काफी वजनदार
हिसार, भिवानी, गुरुग्राम, अंबाला और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीटों पर हुए हुड्डा के विपक्ष आपके कार्यक्रम काफी वजनदार रहे हैं। इन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उन नेताओं की दावेदारी रही है, जो हुड्डा विरोधी खेमे के गिने जाते हैं।
हालांकि अधिकतर कार्यक्रमों की रूपरेखा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बनाई और 2019 में जिन क्षेत्रों में कांग्रेस कमजोर रह गई थी, उनके डेंट भरने में दीपेंद्र ने कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन इसके बाद अब पिता-पुत्र की जोड़ी रोहतक में राज्य स्तरीय रैली करने की तैयारी में जुट गई है।
राजनीतिक संदेश देने की तैयारी
हुड्डा का लोकसभा स्तर का अंतिम विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम रोहतक में होना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हुड्डा और दीपेंद्र पूरे प्रदेश में राजनीतिक संदेश देने की तैयारी में हैं। विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 29 अगस्त तक है। 23 से 26 अगस्त तक कांग्रसे प्रभारी दीपक बाबरिया चंडीगढ़ में रहकर बागड़ी और जीटी रोड बेल्ट की चार लोकसभा सीटों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
विधानसभाओं के दौरे पर निकलेंगे
इन दोनों कार्यक्रमों के तुरंत बाद हुड्डा अपनी पूरी टीम के साथ विधानसभाओं के दौरे पर निकल पड़ेंगे। पार्टी की गुटबाजी पर हुड्डा स्पष्ट कह ही चुके हैं कि हर कोई अपने-अपने ढंग से कांग्रेस को मजबूत कर रहा है। बता दें कि हुड्डा विरोधी खेमे में गिनी जाने वाली रणदीप सुरेजवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी की तिकड़ी 21 अगस्त सोमवार को भिवानी में विभिन्न मुद्दों पर गठबंधन सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।