Ayushman Chirayu Yojana: लाखों कमाते हैं तब भी मिलेगा अस्पताल में फ्री इलाज, बजट में सीएम मनोहर ने खोला सेहत का खजाना
Ayushman Chirayu Yojana हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गए वर्ष चिरायु आयुष्मान भारत का फायदा उन परिवारों को भी मिलना शुरू हो गया। जिनकी वार्ष ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा बजट में सरकार ने हेल्थ सेक्टर पर भी ध्यान दिया है। लोगों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गए वर्ष चिरायु आयुष्मान भारत का फायदा उन परिवारों को देना शुरू किया गया था, जिनकी परिवार पहचान पत्र में सालाना इनकम एक लाख अस्सी हजार से तीन लाख रुपए तक थी। योजना में लोगों को सिर्फ पंद्रह सौ रुपए का वार्षिक भुगतना करना होता है।
चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ इन्हें भी मिलेगा
बजट में सीएम मनोहर ने कहा कि अब चिरायु-आयुष्मान भारत का फायदा उन परिवारों के लिए भी बढ़ा दिया गया है जिनकी आय तीन लाख से छह लाख रुपए हैं। ऐसे परिवार महज चार हजार रुपए का वार्षिक भुगतान करके योजना का फायदा उठा सकता है। वहीं, छह से दस लाख रुपए सालाना कमाने वाले पांच हजार रुपए वार्षिक भुगतान योजना का लाभ पा सकते हैं।
क्या है आयुष्मान चिरायु योजना?
हरियाणा में आयुष्मान चिरायु योजना के अंतर्गत फ्री स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाता है। यह योजना के अंतर्गत हरियाणा के 715 सूचीबद्ध अस्पतालों में एक हजार 340 बीमारियों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करेगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://chirayuayushmanharyana.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।