Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिस संपत्ति पर हाथ रखे, वो उसकी हो गई', वक्फ बोर्ड के खिलाफ ये क्या बोल गए अनिल विज; कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:56 PM (IST)

    हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संसद में पारित हो चुका है और सभी पर लागू होता है। कांग्रेस का यह कहना कि वे इसे नहीं मानेंगे संसद का अपमान है। विज ने कहा कि कांग्रेस के राज में तुष्टीकरण की नीति अपनाई गई थी।

    Hero Image
    वक्फ बोर्ड पर सामने आई अनिल विज की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला।  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को हमारी सरकार ने लिबरल होकर बनाया है। लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा के बाद यह पारित हुआ है जो सभी पर लागू होता है। कांग्रेस द्वारा यह कहना कि हम इसे नहीं मानते तो यह संसद का अपमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के राज में तुष्टीकरण की नीति अपनाई गई

    विज शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट में जाने संबंधी मामले में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को विधिवत पारित किया गया है। संविधान की धारा 14 के तहत सभी को समानता का अधिकार दिया हुआ है। मगर कांग्रेस के राज में तुष्टीकरण की नीति के कारण कुछ काम ऐसे किए हुए हैं जिन्हें दूसरों से ऊपर रखा हुआ है।

    कांग्रेस ने 2013 में पास किया था बिल

    2013 में कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड का बिल पास किया था, जिसमें प्रावधान था कि वक्फ बोर्ड जिस संपत्ति को अपनी संपत्ति बताए तो वह उसकी संपत्ति हो गई। इसके खिलाफ लोगों को ही कोर्ट में जाकर लड़ना पड़ता था। यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। जिस प्रकार से देश में जमीनों की लूट हो रही थी। करोड़ों की जमीन लोगों ने लेकर चंद पैसों में लीज पर ली हुई है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं खुद सरकार हूं, अब किसी से कोई शिकायत नहीं'; क्या अनिल विज की दूर हो गई नाराजगी?