'शिमला समझौते के लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता', इंदिरा गांधी के लिए ये क्या बोल गए अनिल विज?
अनिल विज ने कांग्रेस और इंदिरा गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि शिमला समझौता देश के लिए हानिकारक था। भारत-पाकिस्तान के सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) पर विपक्ष की विशेष सत्र की मांग को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि गोपनीय बातें सार्वजनिक नहीं हो सकतीं। विज ने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच केवल सीजफायर हुआ है लड़ाई खत्म नहीं।

जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय पर जितना नुकसान देश का किसी ने नहीं किया। जो लड़ाई सेना ने मैदान में जीती, वो लड़ाई इंदिरा गांधी टेबल पर हार गईं। इंदिरा गांधी को शिमला समझौते के लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता।
'अभी सीजफायर खत्म हुआ है लड़ाई नहीं'
सीजफायर के बाद विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर भी अनिल विज ने विपक्ष को साफ संदेश में कहा कि जो सीक्रेट बातें है, वहां उनको डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मीटिंग के सवाल पर भी विज ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर ही हुआ है लड़ाई खत्म नहीं हुई। विज सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ होने वाली मीटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं बल्कि ना-पाकिस्तान है, सीजफायर (युद्धविराम) ही हुआ है, लड़ाई खत्म नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि सेनाएं वैसे की वैसे बॉर्डर पर खड़ी है बैरकों में नहीं गई हैं। युद्ध खत्म तब माना जाता है जब सेनाएं बैरकों में चली जाती हैं। मोदी का सीधा पैगाम है, अगर तुम गोली मारोगे तो हम गोला मारेंगे।
#WATCH | Chandigarh | Haryana minister Anil Vij says, "No leader has caused as much damage to this country as Indira Gandhi has. Look at the situation of the 1971 war, we had 93 thousand prisoners of war and our army had also captured 13-14 thousand acres of land. At that time,… pic.twitter.com/Ihmf614ByK
— ANI (@ANI) May 12, 2025
हरियाणा-पंजाब के पानी विवाद पर क्या बोले विज?
पंजाब- हरियाणा के बीच पानी विवाद पर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पंजाब का पानी का मुद्दा कोर्ट में चला गया है, जिस पर सीएम पंजाब भगवंत मान के बयान पर विज ने कहा कि जब मामला कोर्ट में चला गया तो कोर्ट में ही बात करे, हम कोर्ट में ही जवाब देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।