Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सोच रहे हैं हम इन पतंगों से डर जाएंगे', पाकिस्तान के ड्रोन अटैक पर अनिल विज ने ली चुटकी

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:26 PM (IST)

    हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों के खतरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें बारूद डालना ही भूल गए थे। उन्होंने भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की प्रशंसा की और स्वदेशी हथियारों के विकास पर खुशी जताई। विज ने सिंधु नदी के पानी को लेकर भी पाकिस्तान पर तंज कसा।

    Hero Image
    पाक के कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें बारूद डालना भूल गए: विज

    जागरण संवाददाता, अंबाला। पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन से अटैक किए जाने पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अखाड़े में जो मजबूत पहलवान होता है वो पहले कमजोर पहलवान को उछल कूद करने देता है और जब टाइम आता है तो उठाकर धोबी पछाड़ मार देता है। वो ही हाल पाकिस्तान का है। अब ये सोच रहे है कि हम इन पतंगों से डर जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जानकारी तो यहां तक आई है कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें ये बारूद डालना भूल गए थे। ये सिर्फ दिखाना चाहते है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लंबी दूरी की मिसाइल छोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि हमने उनकी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया है।

    उन्होंने भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की। विज शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विज द्वारा मीडिया चैनलों के खतरे के सायरन न बजाने की अपील करते हुए ट्वीट किया था। इस पर चैनलों ने यह सायरन बजाने बंद कर दिए हैं, जिस पर विज ने इनका धन्यवाद किया है।

    मोदी ने एक्सपर्ट लोगों को उत्साहित किया

    पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये तो गलत धारणा थी कि विदेशों की चीजें ही अच्छी होती है, वो ही कपड़ा अंबाला में मिलता है और वो लेते नहीं है और वो ही कपड़ा इंग्लैंड में मिलता है वो ले लेते है। उन्होंने इसे गलत धारणा बताया।

    उन्होंने कहा कि हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा कि हमारे पास भी एक से एक बहुत ही एक्सपर्ट बैठे है। मोदी ने उन्हें उत्साहित किया, आज हम इतने हथियार बना रहे हैं कि बाहर के देश हमसे खरीद रहे हैं जबकि पहले हम खरीदते थे।

    'सिंधु नदी का पानी पी-पी कर ही हम हिंदु हो गए'

    भारत सरकार का पाकिस्तान पर एक और वाटर बम फोड़ दिया है। भारत से चिनाब नदी का पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ दिया है जिसको लेकर पाकिस्तान को खरी खरी सुनाते हुए अनिल विज ने कहा कि सिंधु नदी हमारी के किनारे हमारी सबसे पुरानी सभ्यताओं ने जन्म लिया।

    अब सिंधु नदी का पानी पी-पी कर ही हम हिंदु हो गए अगर तुम पियोगे तो तुम्हारा क्या हाल होगा। गत दिवस अंबाला में हुए ब्लैक आउट पर भी विज ने अंबाला की जनता की जमकर तारीफ की क्योंकि ब्लैक आउट में अंबाला की जनता ने प्रशासन का साथ दिया और ब्लैक आउट को पूरी तरह से सफल बनाया।