Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बसंतपुरा में जलभराव बना मुसीबत, लोग बोले- समाधान नहीं तो करेंगे आंदोलन

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    बराड़ा के बसंतपुरा वार्ड में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। लगातार बारिश से गलियों और सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। निवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। नालियों के चोक होने से घरों में पानी घुस रहा है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

    Hero Image
    बसंतपुरा में जलभराव बना मुसीबत, लोग बोले- समाधान नहीं तो करेंगे आंदोलन (जागरण फोटो)

    बलकार सिंह,बराड़ा। कस्बा बराड़ा के बसंतपुरा वार्ड नंबर 16 में स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब के समीप व राजोखेड़ी रोड पर जलभराव की पुरानी समस्या एक बार फिर लोगों के लिए आफत बनकर सामने आई है।

    लगातार बारिश के कारण गलियों और सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हाल ही में हुई वर्षा का पानी अभी पूरी तरह निकला भी नहीं था कि रविवार को ताजा बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वह इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है।

    क्षेत्रवासी मोहन बख्शी, अनु बख्शी, सतपाल, रिक्की, जीत व सन्नी आदि ने बताया कि नालियों के चोक होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क किनारे बसे लोगों के घरों तक पानी पहुंच जाता है। इससे न सिर्फ दैनिक जीवन प्रभावित होता है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

    अधिकारियों ने कई बार किया निरीक्षण 

    स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण तो किया गया, लेकिन हर बार कार्रवाई का केवल आश्वासन ही मिला। जमीनी स्तर पर न तो नालियों की सफाई हुई और न ही जल निकासी की कोई ठोस योजना बनी।

    क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

    लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार स्मार्ट सिटी और स्वच्छता अभियान की बात करता है, वहीं दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। यदि यही हाल रहा, तो नागरिकों का प्रशासन से विश्वास उठता चला जाएगा।