Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता नहीं चल रहा शहर में गड्ढे हैं या गड्ढों में शहर, अंबाला के डिप्टी मेयर ने फाइनेंस कमेटी से दिया त्यागपत्र

    अंबाला के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने फाइनेंस कमेटी से त्यागपत्र दे दिया है। उनका कहना है कि शहर में विकास की जगह शहर को गड्ढे नसीब हो रहे है। सड़कों का हाल इतना बुरा है कि पता नहीं चल रहा है कि शहर में गड्ढे हैं या गड्ढों में शहर। उन्होंने कहा कि जनता पर छह साल का कूड़ा कलेक्शन टैक्स लदा हुआ है।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    अंबाला के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने फाइनेंस कमेटी से दिया त्यागपत्र

    जागरण संवाददाता, अंबाला। शहर के डिप्टी मेयर राजेश मेहता (Ambala Deputy Mayor Rajesh Mehta) ने फाइनेंस कमेटी से त्यागपत्र (Rajesh Mehta Resigned) दे दिया है। उनका कहना है कि शहर में विकास की जगह शहर को गड्ढे नसीब हो रहे है। सड़कों का हाल इतना बुरा है कि पता नहीं चल रहा है कि शहर में गड्ढे हैं या गड्ढों में शहर। उन्होंने कहा कि जनता पर छह साल का कूड़ा कलेक्शन टैक्स लदा हुआ है। मेहता ने कहा कि इसे लेकर कई बार उन्होंने अधिकारियों से बात करनी चाही, लेकिन किसी अधिकारी ने बात नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं हुई फाइनेंस कमेटी की बैठक

    उन्होंने कहा कि फाइनेंस कमेटी बातचीत का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन कमेटी की बैठक ही नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भी पास हुआ, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए। किसी भी अधिकारी ने कोई सुनवाई नहीं की। मेहता ने कहा कि यदि इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो इन मुद्दों को लेकर कोर्ट का रुख किया जाएगा।

    Also Read: सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात, पंजाब सरकार के खिलाफ की कड़ी टिप्पणी