Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala Accident News: मोटरसाइकिल को कैंटर ने मारी टक्‍कर, बाइक चालक की मौत; ड्यूटी पर जा रहा था युवक

    Ambala Accident News अंबाला में मोटरसाइकिल को कैंटर ने टक्‍कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक एमएम मेडिकल कालेज सद्दोपुर में ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता था। पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर निवासी कैंटर चालक सुखदीप सिंह के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    मोटरसाइकिल को कैंटर ने मारी टक्‍कर, बाइक चालक की मौत; ड्यूटी पर जा रहा था युवक

    अंबाला शहर, जागरण संवाददाता: दशमेश कालोनी से एमएम मेडिकल कालेज सद्दोपुर में ड्यूटी पर जा रहे ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन अभिषेक सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी मोटरसाइकिल को कैंटर ने टक्कर मारी।

    इस कारण वह सड़क पर जा गिरा और कैंटर का पहिया ने उसके सिर को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बलदेव नगर थाना पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर निवासी कैंटर चालक सुखदीप सिंह के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएम मेडिकल कॉलेज सद्दोपुर में ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन था युवक

    बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चकयाना थाना धर्मपुर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में दशमेश कालोनी गुरुनानक नगर बलदेव नगर अंबाला शहर में रह रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने बीएससी पास की है और एमएम मेडिकल कालेज सद्दोपुर में आपरेशन थियेटर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

    अभिषेक सिंह अपने दोस्त की मोटर साइकिल पर था

    विजय ने बताया कि उसके साथ जय प्रकाश नगर रोड पैगंबर पुर थाना काटी जिला मुज्जफरनगर बिहार निवासी 23 वर्षीय अभिषेक सिंह भी एमएम मेडिकल कालेज सद्दोपुर में इसी पद पर नौकरी करता था। दोनों ही दशमेश कालोनी गुरुनानक नगर जड़ौत रोड अंबाला शहर में एक ही मकान में किराये पर रहते थे। मंगलवार को वह और उसका दोस्त अभिषेक ड्यूटी पर जाने के लिए कमरे से चले थे। अभिषेक सिंह अपने दोस्त की मोटर साइकिल पर था जबकि वह अपनी मोटरसाइकिल पर।

    दोनों ही सड़क पर अपनी साइड में चल रहे थे

    अभिषेक सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर आगे-अगे चल रहा था। दोनों ही सड़क पर अपनी साइड में चल रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह हीलिंग टच अस्पताल से थोड़ा आगे पहुंचे ही थे कि पीछे से एक कैंटर चालक अपने कैंटर को बड़ी तेज रफ्तार,गफल्त व लापरवाही से चलाता हुआ आया और अभिषेक सिंह की बाइक का टक्कर मार दी। इससे अभिषेक अपनी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया और कैंटर का टायर अभिषेक सिंह के सिर के ऊपर से निकल गया।

    पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द किया

    कैंटर का नंबर पीबी 30आर-6075 था। इसके बाद उसने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर अभिषेक सिंह को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित कैंटर चालक का नाम सुखदीप सिंह निवासी गांव चक्क बधाई जिला मुक्तसर पंजाब है। इसके बाद रात को शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।